बाढ़ शरणालय केंद्र सुभाषनागर में एक माँ ने बच्चे को जन्म दिया । बच्चे का नाम अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने बहादुर रखा । राहत शिविर में अधिकारियों ने माँ व नवजात को बेबी कीट के साथ मिठाई तथा ज़रूरत का सामान भी किया ।

कम्पोजिट प्राथमिक विधालय, बाढ़ शरणालय केंद्र, सुभाषनगर में शरणार्थी गीता पत्नी संजीव ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैँ, एडीएम वि/रा अरविंद कुमार ने स्वयं जाकर जच्चा बच्चा दोनों की कुशलता ली, न्यू बोर्न बेबी किट, मिठाई, फल वस्त्र व जरुरत का सामान इत्यादि उपलवद्ध कराया, और कहा कि किसी भी अन्य मदद की आवश्यकता हो तो अवगत कराये, हर सम्भव मदद की जाएगी, इस मौके पर तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, नायव तहसीलदार निशि सिंह, पार्षद विनय सक्सेना, लेखपाल विवेक त्रिवेदी आदि की मौजूदगी थीं..







