नैनीताल- धराली में आई त्रासदी के कारण नैनीताल में होटल कारोबार कम, 80 प्रतिशत बुकिंग हो गई रद्द

Spread the love

 

र्यटन कारोबार को उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा की नजर लग गई। स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों की 80 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है। होटल कारोबारियों ने जिला प्रशासन और शासन से कारोबारियों के हित में सार्थक पहल की मांग की है। मई और जून के पीक सीजन के बाद पर्यटन कारोबारियों को स्वतंत्रता दिवस के दौरान होने वाले अवकाश पर अच्छे व्यवसायकी उम्मीद थी। पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म पर बवाल के कारण मई का पर्यटन सीजन लगभग चौपट रहा।

मानसून के बादल जल्द बरसने से जून-जुलाई में भी कमाई फीकी रही। पर्यटन कारोबारियों को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी के चलते कुछ दिनों तक बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले धराली की आपदा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 

नैनीताल में विभिन्न होटलों की 80 फीसदी बुकिंग रद्द हो चुकी है। पूर्व तक पर्यटकों की ओर से मौसम आदि की जानकारी मांगकर बुकिंग की जा रही थी लेकिन अब किसी के फोन नहीं आ रहे हैं। – दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, नैनीताल

स्वतंत्रता दिवस के दौरान होटल व रिजॉर्ट्स स्वामियों को अच्छे पर्यटन की उम्मीद थी। अग्रिम बुकिंग से उम्मीद गहरी हो रही थी लेकिन धराली हादसे के 6 बाद आधे से ज्यादा बुकिंग रद्द हुई है। – त्रिभुवन फर्त्याल, अध्यक्ष पंगूट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

बीते कुछ दिनों से लगातार बुकिंग रद्द हो रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार व पूरे उत्तराखंड को असुरक्षित बताने के चलते पर्यटक यहां आने से डर रहे हैं। – राजेंद्र कपिल, अध्यक्ष, भवाली होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

और पढ़े  देहरादून- सरकार के लिखित आश्वासन पर माने, 28 दिनों से चली आर रही बार एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित

विभिन्न कारणों के चलते इस वर्ष मई और जून में पर्यटन सीजन अन्य वर्षों की तुलना में कम रहा। फिर आपदा ने उम्मीदों को तोड़ दिया। सरकार और प्रशासन को पर्यटन कारोबारियों के हित में मैसेज देना चाहिए। – सुदर्शन शाह, अध्यक्ष मुक्तेश्वर होटल एसोसिएशन


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love