उत्तराखंड / चमोली : चमोली की निवर्तमान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को दी भावभीनी विदाई।

Spread the love

चमोली जिले की निवर्तमान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन, संस्कृति, प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा तथा महानिदेशक संस्कृति के पद पर स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को जिला कार्यालय में राजस्व विभाग सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाओं और प्रतीक चिन्हों के साथ भावभीनी विदाई दी।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सीमांत जनपद चमोली में 3 वर्ष 8 दिनों के लंबे समय तक अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी।

विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक और सीमांत जनपद चमोली में उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताया। समरोह में हर किसी की जुबान पर जिलाधिकारी के तेज तर्रार कार्यशैली और लोकप्रियता के चर्चे थे। इस दौरान कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आंखे नम हो गई।

सभी को उनका साथ छूटना अखर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गनिर्देशन में सीमांत जनपद में अनेक नवचारी विकास कार्यो को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य हुए है। जिलाधिकारी की कार्यशैली आज हम सबके लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान सभी अधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए भी शुभकानाएं दी।

विदाई समारोह में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अपने कार्यकाल में अपने अधीनस्थ  अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग और आम जनता के प्यार को सराहा और सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया। इस दौरान अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए जिलाधिकारी ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनांए दी।

और पढ़े  श्रीनगर गढ़वाल- राइफलमैन का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *