Jobs: आज से नायब तहसीलदार के ढेरों पदों पर आवेदन शुरू,आप भी ग्रेजुएट हैं तो अभी भर दें फॉर्म

Spread the love

 

 

म्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज से 15 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य नायब तहसीलदार के 75 रिक्त पदों को भरना है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 17 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2025

पात्रता मानदंड (Eligibility)

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
  • आयु सीमा: आमतौर पर 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार मिलेगी)।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 600 रुपये है। एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये होगा।

कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित और संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनकी शैक्षणिक योग्यताएं, आयु, जाति आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर, लॉगिन टैब पर जाएं।
  • विज्ञापन संख्या 05/2025 के अंतर्गत नायब तहसीलदार पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण कराएं और पोर्टल पर लॉगइन करें।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
और पढ़े  BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

    Spread the love

    Spread the love   सीमा सुरक्षा बल  में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के…


    Spread the love

    2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) और नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalayas) में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा…


    Spread the love