अयोध्या: रुपये के बदले खून- जिला अस्पताल चल रहा गंदा खेल..एक यूनिट के लिए देने पड़े 7 हजार

Spread the love

 

 

योध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिलाने के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। ब्लड बैंक के आसपास घूम रहे डोनर खून दिलाने के नाम पर बड़ा खेल करते हैं। एक ब्लड डोनर ने खून देने के नाम पर ऑनलाइन खाते में एक यूनिट खून देने के लिए सात हजार रुपये ऐंठ लिए। इसकी शिकायत सीएमएस और सीएमओ से हुई है। सीएमओ ने बताया कि इसकी जांच के लिए सीएमएस को पत्र लिखेंगे। सीएमओ ने बताया कि जिसने सात हजार रुपये लिए हैं, उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल रुदौली क्षेत्र के रहने वाले अरविंद कुमार ने सीएचसी मवई में अपनी भाभी को एडमिट किया था। खून की कमी यानी एनीमिया होने के बाद उन्हें जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला महिला अस्पताल के डाक्टर ने एक यूनिट खून लाने के लिए कहा। जब अरविंद कुमार ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां पर खून देने से मना कर दिया गया क्योंकि उनके पास ब्लड डोनर नहीं था।

 

जैसे ही वह ब्लड बैंक से बाहर निकले, दो-तीन लड़के उनसे मिले और एक यूनिट खून सात हजार रुपये में देने की बात हो गई। पीड़ित की मजबूरी थी, इसलिए उन्होंने ब्लड डोनर के खाते में ऑनलाइन सात हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए। जब इसकी शिकायत अधिकारियों से हुई तो अब जांच की बात कही जा रही है। यह पहला मामला नहीं है, जब खून दिलाने के नाम पर पैसा मांगने का खेल न हुआ हो। अब इस मामले की जांच की बात कही जा रही है।

और पढ़े  आ रहे हैं बांकेबिहारी के दर्शन को...जान ले नई टाइमिंग, आराम से कर सकेंगे ठाकुर जी का दीदार

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love