नैनीताल- आज कैंची धाम का 61वां स्थापना स्थापना दिवस,बाबा के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, नजारा देख सभी हैरान

Spread the love

 

कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस है। आज सुबह से ही नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को देखकर लगाया जा सकता है।

Today is the 61st foundation day of Kainchi Dham

कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस है और ऐसे में नीब करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। कैंची धाम में रविवार की सुबह 4.45 बजे बाबा नीब करौरी महाराज के साथ मंदिर के देवी-देवाताओं को प्रसाद का भोग लगाने के साथ मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को हल्द्वानी, भीमताल, भवाली और नैनीताल के श्रद्धालुओं को शटल सेवा से भेजा जा रहा है। मंदिर के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के साथ प्रसाद बंटना शुरू हो गया है।

 

Today is the 61st foundation day of Kainchi Dham

अलग-अलग स्थलों से श्रद्धालुओं के लिए छह सौ शटल लगाई
कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 600 शटल वाहन लगाए हैं। वहीं व्यवस्था जांचने के लिए डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची। रविवार को कैंची धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। देखते ही देखते यहां लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस चप्पे- चप्पे पर लगी रही। वहीं भीमताल, भवाली, नैनीताल व अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के वाहन रोककर शटल से कैंची धाम भेजा।

और पढ़े  मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

 

 

वहीं व्यवस्था देखने पहुंची डीएम भी शटल से कैंची धाम पहुंची। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे हैं। जिनको सुगमता के साथ बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि व्यवस्थाएं बनाने के लिए काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची जगह- जगह पुलिस लगाई गई है। ताकि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।


Spread the love

Related Posts

भूकंप सुनामी का अलर्ट- रूस के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भूकंप, जापान-यूएस सहित कई देशों में सुनामी का अलर्ट 

Spread the love

Spread the love   रूस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 दर्ज की गई। यूएस जियोलॉजिकल…


Spread the love

आज निसार मिशन की लॉन्चिंग- पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, दुनिया देखेगी भारत की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की ताकत

Spread the love

Spread the love   भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  30 जुलाई यानी आज निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ.…


Spread the love