केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु आज सुबह 10:30 बजे मंत्रालय कार्यालय में हवाई सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बीच अहमदाबाद से घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया, जहां 12 जून को 242 यात्रियों (चालक दल के सदस्यों सहित) को ले जा रहा AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई।
विमान के मलबे का निरीक्षण कर रहीं टीमें
एनएसजी, एनडीआरएफ, वायुसेना, एफएसएल, अग्निशमन बचाव बल, एएआईबी, डीजीसीए और सीआईएसएफ की टीमें अहमदाबाद में डॉक्टरों के छात्रावास की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के लंदन जाने वाले विमान के मलबे का निरीक्षण कर रही हैं।
प्रोफेसर ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के सह-पायलट को याद किया
एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान के सह-पायलट क्लाइव कुंदर की एक प्रोफेसर ने अपने प्रतिभाशाली और अनुशासित छात्र को याद करते हुए कहा, ‘मेरे लिए इस खबर को सच मानना बहुत मुश्किल है।’ प्रोफेसर उर्वशी ने मुंबई के विल्सन कॉलेज में कक्षा 11 और 12 में कुंदर को भौतिकी पढ़ाई थी। उन्होंने कहा, ‘क्लाइव बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र था, बहुत अनुशासित, बहुत समयनिष्ठ, बुद्धिमान… उसका काम बहुत साफ-सुथरा, बहुत व्यवस्थित था, जो उसे अनुशासित स्वभाव के कारण सफल पायलट बनाता है।’
दोपहर 1.30 बजे मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और मीडिया को हादसे के बारे में जानकारी देगा।
पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए नमूने एकत्र करने का काम जारी
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से डीएनए नमूने एकत्र करने का काम शनिवार को भी जारी रहा, ताकि शवों की पहचान में मदद मिल सके। कई लोग अपने नमूने देने के लिए अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पहचान के इस बड़े प्रयास में 250 से अधिक लोगों के नमूने पहले ही एकत्र किए जा चुके हैं। पीड़ितों की पहचान पूरी तरह से डीएनए परिणामों पर निर्भर करती है, क्योंकि शव पहचान से परे जल चुके थे।







