कैंचीधाम स्थापना दिवस: 14 और 15 जून को इस तरह होगा श्रद्धालुओं का आगमन,इन वाहनों की नो एंट्री… कहां होगी पार्किंग? जानें सबकुछ

Spread the love

 

कैंचीधाम मेले के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान की तैयारी कर ली है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 14 और 15 जून को बाहरी दोपहिया वाहनों के पर्वतीय इलाकों में जाने पर रोक लगा दी है। इन्हें काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जाएगा। यहां से दोपहिया वाहन सवार शटल से कैंची धाम भेजे जाएंगे।

इन दिनों नैनीताल और कैंचीधाम में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। इस कारण रोजाना भवाली, भीमताल, नैनीताल, कैंचीधाम और काठगोदाम मार्ग पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। पुलिस अस्थायी पार्किंग स्थलों पर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारु कर रही है, लेकिन यह व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। पहाड़ों की ओर दोपहिया वाहन ज्यादा संख्या में आने से सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या बन रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने कैंचीधाम मेले के दौरान बाहरी दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

 

एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 14 व 15 जून को बाहरी बाइकों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोका जाएगा जहां से उन्हें शटल टैक्सी व बसों से कैंचीधाम या नैनीताल भेजा जाएगा।

कैंचीधाम इन शहरों से संचालित होगी शटल सेवा
कैंचीधाम मेले के दौरान प्रशासन प्रमुख शहरों के लिए शटल सेवा और रोडवेज बसों का संचालन करेगा। डीएम वंदना के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोगुने शटल वाहन चलाए जाएंगे। इसके अलावा कालाढूंगी, हल्द्वानी, नैनीताल, काठगोदाम, गरमपानी, खैरना, भीमताल और भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी।

शटल में निर्धारित किराया देकर हल्द्वानी से कैंची जाएंगे श्रद्धालु
कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को एडीएम विवेक राय ने आरटीओ गुरुदेव सिंह ने भीमताल, भवाली और कैंची धाम पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। एडीएम ने जलसंस्थान, ऊर्जा निगम, नगर पालिका के अधिकारियों से 15 जून के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वाहन चालकों से श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार करने के साथ निर्धारित किराया लेने को कहा। इस दौरान एआरटीओ नंदन आर्य, ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

इन 15 पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे वाहन
जिला प्रशासन और पुलिस ने 15 जून को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 15 पार्किंग स्थल बनाए हैं। इन पार्किंग स्थलों पर श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा कर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा। इसके लिए कैंची धाम, पनीराम ढाबा, भवाली चौराहे के पास पुराने रोडवेज स्टेशन की पार्किंग, नैनीबैंड रोड पार्किंग, सेनिटोरियम-भवाली अर्द्ध निर्मित रातीघाट पार्किंग, फरसौली परिवहन निगम, विकास भवन पार्किंग, भवाली मस्जिद के पास पुलिस बैरियर, नगर पालिका मैदान भवाली, खैरना मंडी पार्किंग, कैंची प्राइवेट पार्किंग, प्लांटिस पार्किंग, भवाली जलसंस्थान कैंपस, भवाली-श्यामखेत-घोड़ाखाल मार्ग और भवाली बाईपास डंपिंग जोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन जगहों से ही श्रद्धालुओं को रोडवेज बस, केमू बस और मैक्स वाहनों से भेजा जाएगा।

शटल सेवा के लिए कलर बोर्ड निर्धारित
श्रद्धालुओं को कैंची धाम में शटल सेवा से भेजने के लिए इस बार प्रशासन और परिवहन विभाग ने कलर बोर्ड की व्यवस्था की है। इसके तहत हल्द्वानी-काठगोदाम से चलने वाली शटल का रंग गुलाबी, भीमताल विकास भवन से चलने वाली शटल का हरा रंग, भवाली से कैंची धाम के लिए पीले रंग की शटल और नैनीताल से कैंची धाम चलने वाली शटल सेवा का रंग नीला रखा गया है। शटल सेवा का रंग निर्धारित करने का उद्देश्य यह है कि जिस जगह से श्रद्धालु कैंची आएंगे वह उसी रंग वाली शटल से वापस जाएंगे।

छोटे-बड़े वाहनों से जाएंगे श्रद्धालु
भीमताल विकास भवन से कैंची धाम तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 बस, 50 मैक्स, हल्द्वानी-काठगोदाम से 100 बस, 25 मैक्स, भवाली से कैंची धाम तक 20 बस, 80 मैक्स और नैनीताल से कैंची धाम तक 10 बस, 20 मैक्स की व्यवस्था की गई है।

ऐसे रहेगी शटल व्यवस्था
हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा, काठगोदाम रेलवे स्टेशन, भीमताल निकट विकास भवन, नैनी टू बाईपास, सेनिटोरियम बाईपास, नैनीताल, गरमपानी से होगा शटल सेवा संचालन, बड़ी छोटी मिलाकर 500 से अधिक गाड़ियां शटल के रूप में चलेंगी।

निर्धारित रहेगा कैंची धाम का शुल्क
कैंची धाम के लिए परिवहन विभाग ने निर्धारित किराया तय किया है। हल्द्वानी से कैंची धाम तक बस में 150, मैक्स में 200, भीमताल से 100 रुपये और भवाली से 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

पानी के टैंकर और मोबाइल टॉयलेट की रहेगी व्यवस्था
जलसंस्थान विभाग की ओर से कैंची धाम और सड़क किनारे पेयजल टैंकर की व्यवस्था और शौच के लिए मोबाइल टॉयलेट के साथ लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही सफाई कर्मियों की नियुक्ति रहेगी।

मेले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के अनुमान को देखते हुए शटल सेवा के साथ पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। सभी से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। – विवेक राय, एडीएम

हल्द्वानी से कैंची धाम तक शटल सेवा से ही श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। दोपहिया वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित किराया तय किया गया है। – गुरुदेव सिंह, आरटीओ

Spread the love
और पढ़े  देहरादून: पूरे राज्य में स्वास्थ्य महकमे के पास सिर्फ 10 शव वाहन, 6 जिलों में सरकारी वाहन की सुविधा नहीं
  • Related Posts

    हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे…


    Spread the love

    Haridwar- खबर अपडेट: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

    Spread the love

    Spread the love    हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के…


    Spread the love