राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद, माफी मांगते हुए बोला- उसे फांसी हो

Spread the love

 

राजा हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है। सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दोनों परिवार सदमें में हैं। बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित निवास पर मिलने पहुंचा। उसने राजा की मां के पैर छुए और रोने लगा।

Raja Raghuvanshi Murder Case: Sonam's brother went to Raja's house in Indore and apologized to his mother

इंदौर में बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक उसके जीजा राजा के घर पहुंच गया। घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने पहले तो राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। उसे सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी। उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए। राजा की मां भी रो रही थी। उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया। ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते। राजा की मां ने कहा- बहुत बड़ी गलती हो गई। मैंने उसे बेटी जैसा समझा था, उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा।

 

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है। इस परिवार ने एक बेटे को खोया है। राजा मेरा प्रिय था। आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाए। गोविंद ने बताया कि गाजीपुर से जब सोनम का फ़ोन आया तो वह फूट फूटकर रो रही थी और घबराई हुई थी। मैं सत्य के साथ हूं। इंसाफ के लिए वकील भी मेरी तरफ से रहेगा। हमें पता होता तो कहानी यहां तक नहीं पहुंचती। जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है। उसका हवाला कारोबार से लेना देना नहीं है।

और पढ़े  गजब है- यह व्यक्ति महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है, साल की आय 3 रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

हमने सोनम से सारे संबंध किए खत्म
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है… हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। हम राजा रघुवंशी की ओर से लड़ेंगे।”

उसे मारा क्यों नहीं…
सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी। गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं… गोविंद की कोई गलती नहीं है।”

 

राज से कोई अफेयर नहीं
सोनम के भाई ने मीडिया से बात की। उसने इस दौरान कहा कि सोनम और राज के अफेयर की बातें झूठ हैं। उनका कोई अफेय़र नहीं था। वह उसे राखी बांधती थी। राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था। गोविंद राजा के परिवार के अन्य लोगों से भी मिलने की कोशिश करता रहा।

सजा-ए- मौत मिलनी चाहिए
इस दौरान दिवंगत राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि  गोविंद मेरे संपर्क में था और उसने कहा कि भइया मैं आ गया हूं इंदौर, आप सारी मीडिया को बता दीजिए मैं कल आपके घर पर आ रहा हूं, मैं सब कुछ बताने को तैयार हूं, मेरी बहन ने जो गलती की है तो उसे सजा-ए- मौत मिलनी चाहिए। गोविंद को नहीं पता था उसकी बहन इतनी बड़ी साजिश रच रही है।

और पढ़े  गजब है- यह व्यक्ति महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है, साल की आय 3 रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

 

शिलांग जाने से पहले सोनम ने कराया था राजा का वजन
राजा के भाई ने कहा कि शिलांग जाने से पहले राजा का सोनम ने वजन कराया था और खुद का वजन किया था। सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था। गोविंद का वजन 65 किलो ग्राम था। भाई ने आरोप लगाया कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई से फेंक सकती है या नहीं। उसने हमराज फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाय था।


Spread the love
  • Related Posts

    गजब है- यह व्यक्ति महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है, साल की आय 3 रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

    Spread the love

    Spread the love   सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई। यानी औसतन मासिक आय केवल…


    Spread the love

    हेमंत खंडेलवाल- हेमंत होंगे मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, पिता सांसद रहे

    Spread the love

    Spread the love   मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन किया है, उनके…


    Spread the love