PM Modi: आज जम्मू-कश्मीर लिखेगा नया अध्याय,प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे बेमिसाल चिनाब पुल

Spread the love

 

 

म्मू-कश्मीर शुक्रवार को इतिहास रचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिनाब दरिया पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर रवाना करेंगे। इससे कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा और दिल्ली के दिल में कश्मीर और नजदीक आएगा।

पीएम बोले-जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों के लिए विशेष दिन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि छह जून का दिन वास्तव में जम्मू-कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसका लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वास्तुकला की असाधारण उपलब्धि होने के अलावा चिनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क में सुधार करेगा। अंजी ब्रिज भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल के रूप में चुनौतीपूर्ण भूभाग पर स्थित है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना सभी मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी तथा आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।

 

चेयरकार का किराया 715 तो ईसी का 1320 रुपये

कटड़ा-श्रीनगर तक का चेयरकार (सीसी) का किराया 715 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) एसी का 1320 रुपये होगा। दोपहर में श्रीनगर से कटड़ा आने वाली ट्रेन में चेयरकार का किराये में 880 रुपये जबकि एसी का 1515 रुपये है। ट्रेन 190 किमी का सफर एक तरफ से तीन घंटे पांच मिनट में तय करेगी।

 

पीएम का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का निरीक्षण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे
  • अंजी खड्ड पर बने देश के पहले केबल स्टेड पुल का निरीक्षण करेंगे
  • दोपहर 12 बजे कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। कटड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे
  • दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी
  • रेलवे ने वंदे भारत की समयसारिणी जारी की है। कटड़ा-श्रीनगर के बीच दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। 26402-26401 श्रीनगर-कटड़ा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन चलेंगी। वहीं, 26404-26403 कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेंगी।

 

46 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 43,780 करोड़ की लागत से निर्मित 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना भी शामिल है। यूएसबीआरएल घाटी को सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी देगा। कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित होगा।

 

 

जम्मू-कश्मीर में तरक्की के नए आयाम

वहीं, पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के दौरे के चलते बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थलों पर और उसके आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। ड्रोन समेत नवीनतम गैजेट तैनात किए गए हैं। घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी व विध्वंसक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं और भीतरी इलाकों में सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया गया है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली यात्रा है।


Spread the love
  • Related Posts

    अमरनाथ यात्रा- यात्रा फिर से हुई बहाल, जम्मू से 7908 श्रद्धालु रवाना, तीर्थयात्रियों में दर्शन के लिए उत्साह

    Spread the love

    Spread the love     एक दिन स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर बहाल हो गई। पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा की…


    Spread the love

    अमरनाथ यात्रा- बड़ा हादसा:- कुलगाम में यात्रा काफिले की 3 बसों की टक्कर, दस से अधिक श्रद्धालु घायल

    Spread the love

    Spread the love     जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के खुडवानी क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा काफिले के दौरान तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई।…


    Spread the love