विमल नेगी मामला: CBI ने की विमल नेगी के भाई और पत्नी से जोन कार्यालय में 8 घंटे तक पूछताछ

Spread the love

 

 

पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने परिजनों से 8 घंटे पूछताछ की। बुधवार को साढ़े 10 बजे विमल नेगी के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी को सीबीआई शिमला जोन कार्यालय बुलाया गया। ढाई बजे तक जांच अधिकारी उनसे कई तरह की जानकारियां हासिल करती रहे। दोपहर बाद ढाई बजे विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी को कार्यालय बुलाकर जानकारी हासिल की गई। रात साढ़े सात बजे तक सीबीआई के अधिकारी उनसे जानकारी हासिल करते रहे। सीबीआई के अधिकारियों ने अलग-अलग विमल नेगी के भाई और पत्नी से पूछताछ की। बीते सोमवार को भी किरण नेगी को सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था। उस समय जो उन्होंने सीबीआई को जानकारी दी। उसी को क्लीयर करने के लिए उन्हें फिर बुधवार को बुलाया गया था। सूत्र बताते हैं कि परिजनों ने सीबीआई को बताया कि विमल नेगी को कार्यालय में प्रताड़ित किया जा रहा था। वह मानसिक तनाव में आ गए थे। उन्होंने कई अधिकारियों के नाम भी बताएं।

आत्महत्या करने इतनी दूर क्यों गए विमल नेगी, इस सवाल का जवाब ढूंढ रही सीबीआई
विमल नेगी की रहस्यमयी मौत को सुलझाने की गुत्थी आसान नहीं दिख रही। नेगी की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इसमें यह सवाल उठना लाजिमी है कि विमल को अगर आत्महत्या करनी ही होती तो वह शिमला से इतना दूर क्यों जाते। यह भी प्रश्न है कि भराड़ी में किन लोगाें से मिलने के लिए रुके। जिस व्यक्ति ने आत्महत्या करने की ठान ली हो तो वह क्या रास्ते में मिलते हुए चलेगा। ऐसे कई गंभीर सवाल हैं, जिनका सटीक जवाब ढूंढने के लिए सीबीआई माथापच्ची कर रही है। लैपटॉप और मोबाइल मिलने के बाद कई राज खुल सकते हैं। हालांकि सोमवार को शिमला में हुई प्रेसवार्ता में विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच आरोप लगा चुका है कि यह आत्महत्या नहीं है। सीबीआई इस मंच के लोगों से भी तथ्यों को जुटा सकती है।

नेगी की ईमेल आईडी, फोन डिटेल और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही जांच एजेंसी
शिमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जांच का रिकॉर्ड लेने के बाद अब सीबीआई विमल नेगी की ईमेल आईडी, फोन डिटेल और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। विमल नेगी किन-किन लोगों से मिलते रहे हैं, इसका भी बारीकी से पता किया जा रहा है। सीबीआई ने पुलिस एसआईटी की ओर से की जांच और नेगी मौत मामले की छानबीन करने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इसने पॉवर कॉरपोरेशन से रिकॉर्ड जुटा लिया है। फोरेंसिक लैब जुन्गा को भेजे सैंपल की भी रिकॉर्ड तलब किया है। सीबीआई की एक टीम को डीआईजी लीड कर रहे हैं, जबकि दूसरी टीम पुलिस अधीक्षक राजपाल की अगुवाई में जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। जांच में जिन-जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम है। सीबीआई की टीम बारी-बारी करके उनमें से कई को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Spread the love
और पढ़े  Himachal- डार्क वेब और वर्चुअल नंबरों से भी चल रहा हिमाचल में चिट्टा तस्करी का धंधा..
  • Related Posts

    Himachal- डार्क वेब और वर्चुअल नंबरों से भी चल रहा हिमाचल में चिट्टा तस्करी का धंधा..

    Spread the love

    Spread the love   चिट्टे का काला कारोबार अब डार्क वेब यानि इंटरनेट की अंधेरी दुनिया से चल रहा है। चिट्टा तस्कर नवीन तकनीक का इस्तेमाल करके नशे का नेटवर्क…


    Spread the love

    Weather: हिमाचल के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में 150 से अधिक सड़कें बाधित

    Spread the love

    Spread the love   हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंडी आपदा के बाद से राज्य में अभी…


    Spread the love