प्रधानमंत्री मोदी- PM का लालू परिवार पर हमला, कहा- नौकरी के नाम पर जमीन लेकर लूटने का किया काम

Spread the love

 

पीएम के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, विकसित बिहार बनाने के सपने को पूरा करने के लिए सौगात लेकर आते हैं। प्रधानमंत्री के बिक्रमगंज में जनसभा से यह संदेश जाएगा कि शाहाबाद और मगध की धरती बिहार और एनडीए के लिए सबसे उपजाऊ धरती है।

 

लालू परिवार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में हर तरफ फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर तरफ तेजी से काम हो रहा है। गंगा, सोन, गंडक, कोसी समेत सभी प्रमुख नदियों पर नए पुल बन रहे हैं। हजारों करोड़ की ऐसी परियोजनाएं बिहार में नए अवसर प्रदान कर रही है। इन प्रोजक्ट से रोजगार बढ़ेंगे। बिहार में रेलवे की हालत भी तेजी से बदल रही है। आज बिहार में वर्ल्ड क्लास वंदे भारत बन रही है। रेलवे लाइन को डबल और ट्रिपल किया जा रहा है। कई जगह मल्टी ट्रैकिंग का काम चल रहा है। सासाराम में भी अब सौ से ज्यादा ट्रेनें रुकती है। यानी हम पुरानी समस्याओं को भी दूर कर रहे हैं और रेलवे का आधुनिकीकरण भी कर रहे हैं। पीएम ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह काम पहले भी हो सकते थे लेकिन जिन्हें आपने विकास की जिम्मेदारी दी, उन्होंने आपसे जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया। उन्होंने रेलवे में भर्ती के नाम पर आपकी जमीन लूटने का काम किया। गरीबों की जमीनें लिखवा ली। सामाजिक न्याय का उनका यही तरीका था। गरीबों को लूटकर राजशाही का मौज करना ही उनका तरीका था।
पीएम बोले- जल्द माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले बिहार के कैमूर, रोहतास समेत कई इलाकों का क्या हाल था? यह आपलोग खूब जानते हैं। नक्सलवाद ने जनता को परेशान कर दिया था। उनके अत्याचार ने विकास को रोक रखा था। सीएम नीतीश के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आज नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने की कोशिश की। और, उनके खिलाफ अभियान चलाया। 2014 के बाद अब देश में केवल 18 जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं। वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे।

हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया भर के लोगों ने हमारे बीएसएफ का अदम्य साहत और ताकत देखा है। मां भारती की रक्षा हमारे बीएसएफ के जवानों के लिए सबसे ऊपर है। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बिहार के इम्तियाज शहीद हो गए थे। मैं उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं। मैं बिहार की धरती से दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की जो ताकत दुश्मनों ने देखी है, वह समझ लें कि यह तो हमारे सर्कस का केवल एक ही तीर है। आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई न रुकी है और न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा। पीएम ने कहा कि हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है। फिर चाहे वह सीमा पार हो या देश के भीतर हो।

पीएम ने कहा- यह नया भारत है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बिहार की धरती से वादा किया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती पर मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपने वचन को पूरा के पूरा करने के बाद आया हूं। जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनलोगों के घर को खंडहर में बदल दिया हैं। जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेना ने कुछ ही देर में उन्हें घुटनों पर ला दिया। उनके कई ठिकाने तबाह कर दिए। पीएम ने कहा कि यह नया भारत है। यह नए भारत की ताकत है।
पीएम मोदी ने बिहार को दी विकास योजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने 48 हजार 500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात बिहारवासियों की दी। इसके बाद भोजपुरी भाषा से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने जनता को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला। यहां करीब 50 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। आपके इस प्यार और स्नेह को मैं सिर आंखों पर रखता हूं। इतनी बड़ी तादात में माताओं और बहनों का आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं माता और बहनों को विशेष प्रणाम करता हूं।

Spread the love
और पढ़े  CM नीतीश कुमार ने दी पत्रकारों सौगात, पत्रकारों के पेंशन की राशि बढ़ाई, अब हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये
  • Related Posts

    डिप्टी CM सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, अपराधी- 24 घंटे में गोली मार दूंगा

    Spread the love

    Spread the love   बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी को हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने उनके समर्थक के नंबर पर मैसेज भेजा। इसमें अपराधी ने डिप्टी सीएम…


    Spread the love

    भागलपुर में पुलिस को बेरहमी से पीटा, हथियार भी लूटे SI समेत 4 जवान घायल, दो की हालत गंभीर

    Spread the love

    Spread the love   भागलपुर जिले स्थित पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा कोल गांव में शुक्रवार देर रात अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने गयी कहलगांव थाने की पुलिस टीम पर…


    Spread the love