हाईकोर्ट नैनीताल ने पूछा- आज तक उत्तराखंड में क्यों नहीं कराए गए आईपीएल के मैच

Spread the love

 

नैनीताल हाईकोर्ट ने पूछा है कि उत्तराखंड में आज तक आईपीएल का एक भी मैच क्यों नहीं कराया गया। अदालत ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) से अपेक्षा कि है कि जल्द ही देहरादून और हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल के मैच कराएं जाएंगे। शुक्रवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में अनियमितताओं के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यह बात कही। न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तिथि नियत की है।

एकलपीठ ने कहा कि देहरादून और हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बने हैं। सरकार और सीएयू के बीच एमओयू किया जाए ताकि एसोसिएशन अपनी गतिविधियों को इन स्टेडियमों में संचालित कर सके, क्रिकेट का विकास हो और क्रिकेटर बनने के इच्छुक बच्चों को यहां ट्रेनिंग मिल सके। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बैठक कर उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन कर सकती है।

 

देहरादून निवासी संजय रावत और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्होंने अनियमितता के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी जिसे खारिज कर दिया गया था। इसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पूर्व में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने 27 अप्रैल 2025 को सीएयू की विशेष आम बैठक के लिए नोटिस पेश किया जो 19 मई 2025 को 11 बजे आयोजित की जानी थी। इसमें कहा गया था कि कई कार्य किए जाएंगे, जैसे 11 फरवरी 2025 को आयोजित पिछली वार्षिक आम बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करना, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव (एक पद), नए सदस्य को शामिल करने पर चर्चा करना आदि।

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने कहा कि याचिका 2022 से लंबित है और आज तक जवाब दाखिल नहीं किया गया है। प्रतिवादियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट की अन्य बेंच ने 26 मार्च 2025 को एक आदेश दिया था जिसके तहत राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने तथा यह बताने का निर्देश दिया गया था कि यदि संज्ञान का मामला बनता है तो एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई। इस आदेश के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष लोकपाल की ओर से 15 मई 2025 को पारित आदेश भी पेश किया गया जिसके तहत याचिकाकर्ता की सदस्यता भी रद्द कर दी गई।

और पढ़े  Chamoli: निजमुला घाटी में तेज बारिश से तबाही, उफान पर गदेरे...जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Spread the love
  • Related Posts

    पिथौरागढ़ Rain:- तेज बारिश से मची तबाही, बह गया मोटर पुल और लकड़ी का पुल,50 से अधिक परिवार प्रभावित

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में मंगलवार दोपहर से तेज गड़गड़ाहट व लगातार हो रही तेज बारिश और नेहल…


    Spread the love

    नैनीताल में जमकर बारिश:- घने कोहरे के कारण दिन में ही छाया रात जैसा अंधेरा, रेस्टोरेंट में घुसा पानी

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल में मंगलवार दोपहर को जमकर बारिश हुई। नैनीताल में दोपहर के समय रात जैसा नजारा रहा। शहर में घने कोहरे की वजह से दिन में भी…


    Spread the love

    error: Content is protected !!