बीकेआई: एफबीआई ने एनआईए से साझा की जानकारी – पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 32 आतंकवादी सक्रिय

Spread the love

 

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन  ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का ब्लूप्रिंट साझा किया है। एफबीआई ने इसे जरिये बताया है कि फिलहाल पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 32 आतंकी सक्रिय हैं, जो पासियां के सीधा कनेक्शन में थे। पासियां से गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में यह इनपुट एफबीआई के सामने आए थे।

 

एनआईए को दिए इस ब्लूप्रिंट में एफबीआई ने बताया कि आतंकी पासियां और बीकेआई के ये 32 आतंकी गुर्गे पंजाब में ऑपरेट कर रहे हैं।  एनआईए दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पासियां के ये 32 गुर्गे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कनेक्शन में हैं।

पंजाब के सरहदी इलाकों में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड अटैक के अलावा ये 32 गुर्गे बीकेआई-आईएसआई के इशारे पर न केवल टारगेट किलिंग को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे, बल्कि बड़े हमले की तैयारी में थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के पीछे आईएसआई की प्लानिंग थी जिसे इन्हीं गुर्गों ने अंजाम दिया था।

अब जीवन फौजी संभाल रहा बागडोर
एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान बैठा बीकेआई चीफ आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अब जीवन फौजी के जरिए अपने मॉड्यूल कोऑपरेट कर रहा है। पासियां के बीकेआई-आईएसआई के लिए तैयार किए ये 32 आतंकी अब जीवन फौजी के साथ पंजाब में साजिशें रच रहे हैं। पंजाब, यूपी और हरियाणा में इन आतंकियों ने अपने कई ठिकाने बनाए हैं, जहां वह पनाह लेकर बैठे हैं, इसको लेकर एनआईए पंजाब, हरियाणा और यूपी पुलिस के साथ कई जॉइंट ऑपरेशन भी कर रही है।
पासियां और आईएसआई टेरर मॉड्यूल के लिए कर रहे नए लड़कों को भर्ती
एनआईए को सौंपे एफबीआई के ब्लूप्रिंट में इन 32 गुर्गों से जुड़े इनपुट और पहचान भी साझा की गई है। एनआईए दिल्ली अब पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। दिल्ली के अधिकारी ने बताया कि बीकेआई-आईएसआई के इन गुर्गों को दबोचने के लिए लगातार इनपुट जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और काॅलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी इस बार टारगेट किया गया है।

और पढ़े  दिल्ली हाईकोर्ट से पतंजलि को लगा झटका, डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक

 

  • जानकारी के मुताबिक इन गुर्गों को आईएसआई-बीकेआई न सिर्फ पंजाब में ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले और टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि पासियां की मदद से पंजाब में टेरर मॉड्यूल के लिए नए लड़कों की भर्ती करने का भी टास्क दिया गया था।

 


Spread the love
  • Related Posts

    जरूर करें सावन में गुजरात के इन शिव मंदिरों के दर्शन, मिलेगा असीम पुण्य

    Spread the love

    Spread the love   भगवान शिव का प्रिय महीना सावन मास आ गया है। इस वर्ष सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसका समापन रक्षाबंधन पर होता…


    Spread the love

    देशव्यापी हड़ताल:- ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल,यहाँ भारत बंद से जनजीवन ठप्प..

    Spread the love

    Spread the love भारत की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने मिलकर आज ‘भारत बंद’ बुलाया है। इस बंद के कारण बैंक से लेकर परिवहन समेत कई सेवाएं…


    Spread the love

    error: Content is protected !!