हल्द्वानी: विधि छात्रा के भाई ने जजी परिसर में अधिवक्ता को पीटा

Spread the love

 

जी परिसर में विधि छात्रा के भाई ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने अधिवक्ता को बचाया। घटना से गुस्साए अन्य अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईसाइनगर लामाचौड़ निवासी अधिवक्ता दीपक पंत नैनीताल रोड पर जजी परिसर स्थित सिविल न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हैं। 27 मार्च को इंटर्नशिप के लिए आई विधि छात्रा काजल गुप्ता से उनका विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई।
बार एसोसिएशन ने हस्तक्षेप कर आरटीओ रोड पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। काजल का भाई अतुल गुप्ता तब से अधिवक्ता से रंजिश रखने लगा। तहरीर के अनुसार शनिवार सुबह आरोपी जजी परिसर के गेट के पास छिपकर बैठ गया। दीपक पंत के आते ही आरोपी ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और पीटने लगा। जब वह नीचे गिरे तो लात-घूंसे मारे और गला दबाने की कोशिश की।

आसपास के दुकानदारों ने उन्हें बचाया। अंदर से अन्य अधिवक्ता दौड़कर बाहर आए तो आरोपी भाग गया। साथी अधिवक्ता दीपक को अस्पताल ले गए और इलाज कराया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित ने भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचकर तहरीर दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत ने कहा कि घटना गंभीर है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे। इस प्रकरण में पुलिस ने दीपक पंत की तहरीर पर अतुल गुप्ता के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

Spread the love
और पढ़े  Accident: पौड़ी- खंडाह मोटर मार्ग पर हुआ हादसा, स्कूली छात्रों को लेकर जा रही वैन अनियंत्रित होकर  खाई में गिरी
error: Content is protected !!