अयोध्या: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वितरित की प्री स्कूल किट, बोलीं- समाज से खत्म करना होगा जातिवाद का जहर..बहू को बेटी की तरह संभाल कर रखें

Spread the love

 

योध्या में शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट वितरित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज से ऊंच-नीच का भेदभाव और जातिवाद का जहर खत्म करना होगा। इसकी शुरुआत हमें बच्चों से करनी होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय गांवों को गोद लेकर बच्चों के विकास में योगदान कर रहे हैं। अब नशे के खिलाफ अभियान खड़े जाने की जरूरत है। इसमें छात्र-छात्राएं अपना योगदान सुनिश्चित करें। इसके लिए समाज को जागरूक करें। गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें।

 

बहू को बेटी की तरह संभाल कर रखें

राज्यपाल ने कहा कि समाज के सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि बेटी के ब्याह में कुछ नहीं लेना है। बहू को बेटी की तरह संभाल कर रखना है। उन्होंने नौ से 14 साल तक की बेटियों को कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाने की जरूरत बताई। इसके लिए सरकार और प्रशासन को समाज के सक्षम लोगों से मदद लेने की नसीहत भी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और गुजरात में अब तक डेढ़ लाख बेटियों को कैंसर से बचाने वाली वैक्सीन दिलाई गई है।

महिलाओं को सशक्त बनाना आज सबसे बड़ी जरूरत

राज्यपाल ने कहा कि बेटी स्वस्थ जीवन जिये, इसकी चिंता परिवार को करनी होगी। हर घर की बेटी को वैक्सीन दिलाया जाना आवश्यक है। बेटियों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें शिक्षित और संस्कारिक बनाना होगा। आज के समय में महिलाएं घर का भी काम कर रही हैं और बाहर का भी। महिलाओं को सशक्त बनाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

और पढ़े  PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love

    खबर अपडेट- यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हुई,100 से अधिक घायल

    Spread the love

    Spread the loveयमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। सुबह करीब 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास हुए भीषण सड़क…


    Spread the love