हल्द्वानी- 8 IPS 2 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, स्टेडियम के साथ ही पूर शहर में रखी जा रही नजर

Spread the love

 

ल्द्वानी में नेशनल गेम्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा घेरा काफी मजबूत रहेगा। हल्द्वानी शहर 14 फरवरी को अलर्ट मोड पर रहेगा। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कार्यक्रम स्थल पर सबसे कड़ी सुरक्षा रहेगी। इस पूरी व्यवस्था में विभिन्न प्वाइंट पर आठ आईपीएस अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। दो हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विभाग ने पूरी कार्य योजना बनाई है। एक तरफ गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा तो दूसरी ओर आसपास के इलाकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। स्टेडियम में अनधिकृत किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। पास की व्यवस्था है। ऐसे में एसडीएम कार्यालय से जारी पास लेकर प्रवेश कर सकते हैं। पार्किंग निर्धारित है तो आयोजन स्थल पर सुरक्षा जांच के लिए कई घेरों से गुजरना भी पड़ेगा।

अगर नहीं पहुंचे तो देखिए सजीव प्रसारण
जिला प्रशासन ने समापन समारोह के लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित स्थानों पर व्यवस्था बनाई है। प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। तय स्थानों पर भी समारोह का आनंद ले सकते हैं।

संदिग्ध की दें सूचना
किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9412087770 के जरिये दी जा सकती है। हालांकि यह भी ध्यान देना होगा कि काेई भ्रामक सूचना न दें, नहीं तो कार्रवाई तय है।

शहर के होटलों पर पुलिस की नजर
स्टेडियम के आसपास तो पुलिस सक्रिय है ही, साथ ही शहर के होटलों को भी चेक किया जा रहा है। खासकर ऐसे लोग जो पिछले तीन से चार दिन से इसमें रुके हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रोडवेज, बस, टैक्सी, टैम्पो में भी की गई।

और पढ़े  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए पूरी जानकारी

बम निरोधी दस्ता भी तैनात
बम निरोधी दस्ते को तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड भी लगातार भ्रमण पर हैं। 14 फरवरी को यह अलर्ट मोड पर रहेंगे।

यह है सुरक्षा घेरा
पुलिस अधीक्षक – 9
अपर पुलिस अधीक्षक – 9
डिप्टी एसपी – 23
निरीक्षक- 75
उप निरीक्षक व अपर एसआई – 250
हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल – 800
पीएसी – 04 कंपनी
सीएपीएफ- 03 कंपनी
होमगार्ड जवान- 150

 

गृ़हमंत्री की सुरक्षा चुस्त रहेगी। चेकिंग प्वाइंट भी बना दिए गए हैं। जिन्हें पास जारी किए गए हैं, उनकी सूची चेकिंग करने वाली टीम के पास रहेगी। सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। – प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी


Spread the love
  • Related Posts

    हल्दूचौड़:- दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत के जागरूक व सक्रिय समाजसेवी व खाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद पंकज गोस्वामी की माता खीमा देवी का हुआ निधन।

    Spread the love

    Spread the loveखाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत निवासी पंकज गोस्वामी की 53 वर्षीय माता खीमा देवी का आज सुबह आकस्मिक निधन…


    Spread the love

    पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्रान्तर्गत बाघखाला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया।…


    Spread the love

    error: Content is protected !!