कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को शहर के अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं नजर आई। सड़कों पर गड्ढे और आधा अधूरा निर्माण देख आयुक्त बोले संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। नया बाजार में फायर हाइड्रेंट में पानी का प्रेशर बेहद कम होने आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर रावत डहरिया स्थित सत्यलोक और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे। यहां सड़क पर गड्ढे देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को गड्ढों को तत्काल ठीक कराने को कहा। कहा कि सीवर अथवा पेयजल लाइन बिछाने के तुरंत बाद सड़कों को ठीक किया जाए।