डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6th बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का सफल आयोजन

Spread the love

 

मुम्बई – निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने छठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में किया जहां कई सितारे हाज़िर हुए। यह इस समारोह का 6ठा साल था। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन,
दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, शिरीन फ़रीद, अंकिया नादान, आशी राजपूत, पूनम गिरी, निशा मिश्रा, मेघा हेमदेव, निर्मला त्रिपाठी, निशा पारीक, दिव्या सिंह, किरण परमार, सोनू श्रीवास्तव, राशिद खान। रमेश मुल्तानी, वैशाली पाटेकर,चांदनी वेगड़, संगीतकार वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, मिस्टर रोक, विक्की नागर, विकाश कुमार शाह, सुश्री मेहंदी हसन। अनीश कुमार, नैना चौधरी सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे। डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा गया। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई। डॉ कृष्णा चौहान का नेक्स्ट अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025” होगा जो अगले साल 26 जनवरी को होने जा रहा है।

धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

और पढ़े  अयोध्या धाम: गुरु जी हमारे बीच में नही हैं उनकी यश-कीर्ति हमेशा हम सबके साथ रहेगी - डॉ. शुकदेव दास महाराज

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    मुरादाबाद के कई मोहल्लों में ड्रोन के डर ने उड़ाई लोगों की नींद… हो रहा है रतजगा, बच्चों के खिलौने से मचा हड़कंप

    Spread the love

    Spread the love     मुरादाबाद शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक ड्रोन की दहशत है। इस दहशत के कारण लोग रातों में सो नहीं पा रहे हैं। रात…


    Spread the love