ब्रेकिंग न्यूज :

आधार अपडेट- आज और कल का समय बाकी: करवा लें आधार को अपडेट, वरना फिर देना पड़ सकता है शुल्क

Spread the love

गर देखेंगे तो लगभग हर किसी के पास आधार कार्ड होता है जिसमें कार्ड धारक की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी होती है। इसमें नाम, जन्मतिथि, पते जैसी अन्य जानकारी होती है। साथ ही होता है एक यूनिक नंबर जिसे आधार कार्ड नंबर कहते हैं। इस आधार कार्ड की जरूरत केवाईसी करवाने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक में पड़ती है।

अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपके कई काम जल्द हो जाते हैं जबकि, इसके न होने पर कई काम अटक भी सकते हैं। इस बीच अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको इसे अपडेट भी करवाना होता है जिसकी आखिरी तारीख कल है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो आज ही करवा लें। वरना आपको बाद में शुल्क देना पड़ सकता है।

 

सिर्फ दो दिन बाकी
  • आखिरी तारीख – 14 दिसंबर 2024
  • कैसे करवाएं अपडेट – आप ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं
  • आज ही क्यों करवा लेना चाहिए – जिन लोगों ने अब तक आधार अपडेट नहीं करवाया है वे कल आखिरी दिन होने की वजह से आज ही इसे अपडेट करवा सकते हैं। वहीं, कल पोर्टल डाउन भी हो सकता है क्योंकि ज्यादा लोग अपडेट करवाएंगे। इसके अलावा आधार को अपडेट होने में कुछ दिनों का समय भी लगता है।

इस तरीके से मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड:-

स्टेप 1

  • मुफ्त में आधार अपडेट करवाने के लिए आज और सिर्फ कल का समय बाकी है
  • इसलिए अगर आपने अब तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो आप इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं
  • यहां पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है
  • साथ ही आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है
और पढ़े  2024 खरमास 2024:- खरमास हुआ शुरू,14 जनवरी तक शादियों पर लगा विराम, ये काम भी नहीं होंगे

 

स्टेप 2
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां दर्ज करना है और लॉगिन करना है
  • अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाती है जहां पर आपको ‘अपडेट आधार कार्ड’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
  • इसके बाद आपको यहां पर कुछ दस्तावेज जैसे, एक फोटो आईडी और एक एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है

 

स्टेप 3
  • अब आप फोटो आईडी के लिए अपना पैन कार्ड या कोई और दस्तावेज चुन लें
  • इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ चुनना है जिसमें आप बिजली का बिल या कोई और दस्तावेज चुन सकते हैं
  • इन दोनों दस्तावेजों को यहां अपलोड कर दें, इस दौरान ध्यान रहे कि दस्तावेज की फाइल का साइज 2 एमबी से ज्यादा न हो
  • फिर सबमिट कर दें जिसके बाद कुछ दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाता है।
error: Content is protected !!