राजधानी दिल्ली समेत NCR में स्मॉग ही स्माग,472 AQI पहुंचा , विजिबिलिटी हुई 0, 4 दिन बदलाव नहीं

Spread the love

 

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में हवा बेदम बनी हुई है। इस बार सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह धुंध की परत छाई रही और वहीं साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। कोहरे और स्मॉग की वजह से दृश्यता कम रही।

दिल्ली समेत एनसीआर में एक्यूआई
प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। सीरीफोर्ट इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया है, जिसे सीपीसीबी के मुताबिक ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 472 दर्ज हुआ है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जिस तरह से उत्तर भारत में पराली जलाने के मामले दिख रहे हैं, उसके हिसाब से फिलवक्त इसमें बड़े पैमाने पर कमी आने का अंदेशा नहीं है। राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे अक्षरधाम मंदिर और आस-पास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है।
कहां कितनी दृश्यता
राजधानी दिल्ली में दृश्यता की बात करें तो पालम एयरपोर्ट पर आज सुबह 7 बजे दृश्यता 300 मीटर पहुंच गई। वहीं सुबह सात बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर 1000 मीटर से कम दृश्यता दर्ज हुई।
पंजाब के अमृतसर में शून्य, पठानकोट में 100 मीटर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शून्य, आगरा में 500, कानपुर में 600, लखनऊ में 800 वहीं चंडीगढ़ में 800 और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 500 मीटर की विजिबिलिटी रही।
मौसम विभाग की चेतावनी
विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उधर, बुधवार को जब लोग सुबह सोकर उठे तो बाहर कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत वाहन चालकों को हुई।

और पढ़े  कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम MODI समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने बलिदानियों को नमन किया, जानिए किसने क्या कहा?

सोमवार से गिरेगा तापमान
पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की वजह से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। साथ ही, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।

अति गंभीर रही आनंद विहार की हवा
प्रदूषण ने हॉट स्पॉट के साथ अन्य इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार को आनंद विहार में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 26 इलाकों में हवा गंभीर और छह इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 12000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। सीपीसीबी के मुताबिक शनिवार तक कमोबेश हवा बेहद खराब रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। रात के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। बृहस्पतिवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है।

और पढ़े  राज्यसभा से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित, जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए दिया गया नोटिस

इन 10 इलाकों की हवा में सांस लेना मुश्किल
-आनंद विहार——-460
-जहांगीरपुरी——–445
-अशोक विहार——441
-सोनिया विहार——436
-आया नगर——–434
-नॉर्थ कैंपस——–431
-आईजीआई एयरपोर्ट—430
-आईटीओ———-429
-नजफगढ़———-426
-रोहिणी———–429

दिल्ली में बंद हो सकते हैं स्कूल
भाजपा को अनावश्यक दहशत पैदा करने से बचना चाहिए। केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 में ओखला लैंडफिल साइट के विस्तार को मंजूरी दी। मामला फिलहाल अदालत में लंबित है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विस्तार की अनुमति केवल तभी दी जा सकती है जब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत सभी आवश्यक मानदंड पूरी तरह से पूरे हों। यदि लैंडफिल साइट खतरनाक है, जैसा कि दावा किया गया है, तो केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व वाले पर्यावरण मंत्रालय ने इसके विस्तार की अनुमति क्यों दी। दिल्ली सरकार ही ऐसी है जो लगातार प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। भाजपा को हवा और पानी पर राजनीति करना बंद करना चाहिए और इस मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

Spread the love
  • Related Posts

    रेलवे का बड़ा एक्शन:- 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट्स किए गए डिलीट, फर्जी पहचान के साथ बनाए गए थे अकाउंट

    Spread the love

    Spread the love     भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 2.5 करोड़ फर्जी IRCTC यूजर अकाउंट्स को बंद कर…


    Spread the love

    कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम MODI समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने बलिदानियों को नमन किया, जानिए किसने क्या कहा?

    Spread the love

    Spread the love     राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र आज कारगिल के बलिदानियों को नमन कर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि आज का दिन भारतीय…


    Spread the love