अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा: 14 कोसी परिक्रमा की विधिवत शुरुआत हुई,मुर्हूत से एक घंटा पहले शुरू हो गई परिक्रमा ।। 

Spread the love

14 कोसी परिक्रमा शनिवार की शाम तय मुहूर्त 6:32 बजे से एक घंटा पहले ही शुरू हो गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा थी इसलिए श्रद्धालु खुद को रोक नहीं पाए। दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर आस्था की लहर आखिरकार मुहूर्त से पहले ही छलक उठी। आस्था का समुद्र परिक्रमा पथ पर जगह-जगह लहराने लगा। उत्साह का आलम यह था कि रामनगरी में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई थी। अनुमान के मुताबिक शनिवार शाम तक 10 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।

14 कोसी परिक्रमा शुरू होने के साथ ही कार्तिक मेला शुरू हो चुका है। परिक्रमा 10 नवंबर की शाम 4:45 बजे तक प्रवाहमान रहेगी। रामनगरी की रज शिरोधार्य कर परिक्रमा शुरू कर रहे श्रद्धालु आराध्य का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। बड़ी संख्या में भक्तों ने सरयू घाट से परिक्रमा का शुभारंभ किया। नाका हनुमानगढ़ी से भी भक्तों ने परिक्रमा का आगाज किया। अयोध्या, दर्शननगर, भीखापुर, देवकाली, जनौरा, मोदहा, सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर, सहादतगंज, अफीम कोठी आदि स्थानों से श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति की रौ में परिक्रमा शुरू की। महिला, पुरुष, वृद्ध, बच्चे भी परिक्रमा पथ को नापते दिखे। साधु-संतों की टोली भी हरिकीर्तन करते हुए आगे बढ़ती रही|

 

रात होते ही श्रद्धालुओं का कारवां भी बढ़ता गया। भोर होते-होते रामनगरी के 14 कोस की परिधि अटूट मानव श्रृंखला में बंध सी गई। गगनभेदी जयघोष की सामूहिक आध्यात्मिक स्वरों से 14 कोसी परिक्रमा पथ गुंजायमान होने लगा। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह जगह सेवा शिविर भी लगाए गए हैं। जलपान से लेकर चिकित्सा के पृरे इंतजाम परिक्रमा पथ पर खूब किए गए हैं। वहीं, रामनगरी में यातायात प्रतिबंध लागू करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नयाघाट स्थित कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारी मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम चंद्रविजय सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर ने कैंप कर रखा है, पूरे मेला क्षेत्र की पल-पल निगरानी की जा रही है।

और पढ़े  अयोध्या-  होम्योपैथी के जनक हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

 

कार्तिक परिक्रमा मेले के इंतजाम

– एटीएस व सीआरपीएफ की निगरानी में परिक्रमा
– सीसीटीवी व ड्रोन से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी
– परिक्रमा क्षेत्र में 14 स्थानों पर एबुंलेंस
– पांच स्थानों पर खोया-पाया कैंप
– सरयू के घाटों पर जल पुलिस व नयाघाट पर मेला कंट्रोल रूम
– जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं के शिविर
– 12 स्थानों पर प्रशासन की ओर से अस्थाई शिविर
– 15 स्थानों पर चिकित्सा शिविर
– मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल में 20-20 व श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित
– नगर निगम की ओर से एक हजार सफाई कर्मी व प्रकाश व्यवस्था
रामनगरी में प्रचलित हैं तीन परिक्रमाएं
रामनगरी में तीन प्रकार की परिक्रमा सदियों से प्रचलित है। साहित्यकार डॉ़ रामानंद शुक्ल बताते हैं कि इन सभी परिक्रमा का शास्त्री महत्व भी है। इसमें सांस्कृतिक परिधि की 84 कोसी परिक्रमा, आध्यात्मिक परिधि की 14 कोसी परिक्रमा और धार्मिक परिधि की पांच कोसी परिक्रमा शामिल है। 84 कोसी परिक्रमा जहां अयोध्या सहित पांच जिलों से होकर गुजरती है। जबकि 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या-फैजाबाद की परिधि में होती है। वहीं पांच कोसी परिक्रमा अयोध्या धाम की परिधि में होती है। परिक्रमा करने से जन्मों के पापों का क्षय होता है।

कंट्रोल रूम में दे सकते हैं सूचना
14 कोसी परिक्रमा मेला से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना-जानकारी कंट्रोल रूम में दी जा सकती है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9120989195 व 05278-232043, 232044, 46, 47 है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। साथ ही मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 9454402642 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली रही दिगंबर अखाड़ा में 22वीं पुण्यतिथि पर संत धर्माचार्यों सहित शिष्य परिकरों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love