मोटाहल्दू:- जान की आफत बन गया गड्ढा, जिम्मेदार हुए मौन।

Spread the love

 

 

 

त्तराखंड राज्य बनकर 24 साल का हो गया है लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है, राज्य की सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी तब जागते हैं जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है, सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार
विभागीय अधिकारी संबंधित लोगो की अनदेखी के चलते मोटाहल्दू से गन्ना सेंटर रामपुर रोड को जाने वाले बायपास मार्ग की हालत खस्ता हो गई है, जो की सुबह से शाम तक बड़े हादसों का सबक बन रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।

विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 87/109 से रामपुर रोड को लिंक करने वाले मार्ग में प्राचीन शिव मंदिर मोटाहल्दू के सामने विगत 6 माह से एक गड्ढा पड़ा हुआ है जो कि अब विकराल रूप ले चुका है जिसमें प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं, इसके साथ ही यह गड्ढा भयानक हो चुका है जो कि बड़े हादसे को दावत देने के लिए इंतजार में बैठा हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारी सुबह से शाम तक इस रास्ते से जाते हैं परन्तु उन्हें यह गड्ढा नहीं दिख रहा है लगता है ये जिम्मेदार लोग किसी बडी दुर्घटना के इंतजार में है, आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगो के लिए सुबह से शाम तक जान की आफत बना यह गड्ढा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे आसपास के लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त में है।

बॉक्स। स्थानीय निवासी विक्की पाठक का कहना है कि इस सड़क से प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना रहता है लेकिन सब आंखें मुंदें बैठे हैं और मौन है, सुबह से शाम तक सड़क के किनारे खड़ा होना जिंदगी से जंग जीतने के बराबर हो रहा है, इस गड्ढे में प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं अब अधिकारियों के नींद तभी खुलेगी जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा, जिम्मेदार लोगों को विगत दिनों अल्मोड़ा में हुए बस हादसे से सबक लेना चाहिए

और पढ़े  देहरादून - राज्य में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट संभालेंगी अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी

 


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love