ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- सड़क हादसे में यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

Spread the love

 

 

योध्या जिले के थाना पटरंगा क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे कृष्णा उर्फ राजा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार रात 12:30 बजे उस समय हुई जब वे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। हाईवे पर रोजागांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके बेटे कृष्णा को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

सीओ आशीष निगम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है। बृजभूषण दुबे बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित सुरेखा खास गांव के निवासी थे। हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर है।

और पढ़े  जिला पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया नमन
error: Content is protected !!