ब्रेकिंग न्यूज :

राजधानी बजरंग दल प्रदेश महामंत्री विक्रांत शर्मा द्वारा विशेष निगरानी,गरबा में आए लोगों का तिलक लगाकर कराया गया प्रवेश साथ ही असामाजिक लोगों पर बजरंग दल की पैनी नजर.…

Spread the love

रायपुर / छत्तीसगढ़

 

 

राजधानी रायपुर में हिंदू सनातन संस्कृति की रक्षा और बढ़ावा देने का कार्य हर लोगों की विशेष तौर पर जिम्मेदारी होती है साथ ही गलत लोगों को अपने सस्कृति से खिलवाड़ ना हो और माताएं बहनें के साथ आम जन मानस की सुरक्षा और गलत होने की स्थिति में आवाज बुलंद किए जाने का हिंदू धर्म में बखान होता रहा है इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर छत्तीसगढ़ टीम तोगड़िया ने इंडोर स्टेडियममें रास गरबा का आयोजन संचालित है साथ ही अब तक टीम मेंबरों के अथत परिश्रम से अब तक चल रही है जहा गरबा में आए लोगों के पास जाकर तिलक ओर कलेवा बांधकर प्रवेश कराया गया वही इस आयोजन में किसी बाहरी तत्व द्वारा आयोजन में शामिल होने आए माताएं और बहनों को किसी भी तरह से परेशानी ना हो उसके लिए विशेष व्यवस्था बजरंग दल की तमात टीमों द्वारा विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे आयोजन में आए लोगों को बाहरी लोग घुसकर किसी भी तरह का दुर्बावहार ना करे शांति स्थापित करते हुए आयोजन को सफल बनाने में बजरंग दल अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है जिसमे रायपुर प्रदेश महामंत्री विक्रांत शर्मा ,मुकेश चक्रधारी जिला अध्यक्ष, ईश्वर राजपूत सहित तमाम बजरंग दल के कार्यकता द्वारा विशेष निगरानी किया जा रहा है…

error: Content is protected !!