श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे अयोध्या स्थित अपने आश्रम मणिराम दास जी छावनी में हैं। लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं।
मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से अफवाहें चल रहीं हैं, जो पूरी तरह झूठी और निराधार हैं। लोगों को ऐसी अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए।उन्होंने कहा महंत नृत्य गोपालदास के स्वास्थ्य को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में महंत नृत्य गोपालदास बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वे हाथ उठाकर आशीर्वाद देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
Byte- महंत कमल नयन दास उत्तराधिकारी मणिराम दास छावनी