आईफोन 16 सीरीज- क्या आईफोन 16 सीरीज सच में मेड इन इंडिया है,आइए जानते हैं क्या है सच्चाई

Spread the love

आईफोन 16 सीरीज- क्या आईफोन 16 सीरीज सच में मेड इन इंडिया है,आइए जानते हैं क्या है सच्चाई

Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज यानी 20 सितंबर से भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुरू हो गई है। iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए एपल के मुंबई और दिल्ली साकेत स्टोर में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। iPhone 16 सीरीज के तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हुए हैं। iPhone 16 सीरीज के साथ सबसे बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल बटन के रूप में किया गया है।

एपल ने आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया है। 10 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एपल का नया आईफोन 16 मेड इन इंडिया है और भारत में बने फोन की बिक्री ग्लोबली होगी।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘Apple का नया iPhone 16 भारतीय कारखानों से वैश्विक स्तर पर उत्पादित और लॉन्च किया जा रहा है! @नरेंद्र मोदी जी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल अब दुनिया के लिए प्रतिष्ठित उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।’

क्या वास्तव में मेड इन इंडिया है iPhone 16
iPhone 16 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। हमारे पास भी iPhone 16 पहुंच चुका है। आप तो जानते ही हैं कि किसी भी प्रोडक्ट पर इसकी जानकारी होती है कि वह किस देश का प्रोडक्ट है और उसका उत्पादन कहां हुआ है। आपको बता दें कि iPhone 16 के बॉक्स पर डिजाइन इन कैलिफोर्निया और असेंबल इन इंडिया लिखा हुआ है यानी iPhone 16 मेड इन इंडिया है।

और पढ़े  राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

क्या iPhone 16 के प्रो मॉडल भी मेड इन इंडिया हैं?
iPhone 16 Pro Max के बॉक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह फोन मेड इन इंडिया नहीं है। वैसे भी एपल प्रो मॉडल को भारत में असेंबल नहीं करता है। iPhone 16 Pro Max के बॉक्स पर असेंबल इन चीन लिखा हुआ है। ऐसे में भारत में बिक रहे iPhone 16 Pro Max मेड इन चाइना हैं। आपको बता दें कि iPhone 16 Pro भी मेड इन चाइना है लेकिन iPhone 16 Plus मेड इन इंडिया है यानी एपल iPhone 16 सीरीज के दो मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    नए नियम: जानें आज से क्या-क्या बदलेगा..,यूपीआई से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों तक

    Spread the love

    Spread the loveहर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इसी क्रम में आज यानी एक अगस्त से भी कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है जिनका आप पर…


    Spread the love

    यूक्रेन में तबाही- कीव पर फिर बरसी रूस की मिसाइलें, एक मासूम समेत 6 की मौत,कई लोग मलबे में दबे

    Spread the love

    Spread the love     20 महीनों से ज्यादा समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *