ब्रेकिंग न्यूज :

आईफोन लॉन्च:- एपल ने किए 16 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च, पहली बार दिया गया है एक्शन बटन ।।

Spread the love

आईफोन लॉन्च:- एपल ने किए 16 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च, पहली बार दिया गया है एक्शन बटन ।।

एपल ने आज अपने मेगा इवेंट में iPhone 16 सीरीज के तहत चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro max शामिल हैं। iPhone 16 सीरीज के साथ पहली बार एक्शन बटन दिया गया है जो कि iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल में था। इसके अलावा इस इवेंट में एपल ने एयरपॉड्स 2, एपल वॉच सीरीज 10, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स मैक्स भी पेश किए हैं।

iPhone 16 Pro की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $999 (लगभग ₹84,000) से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro Max 256GB के लिए $1,199 (लगभग ₹1,00,700) से शुरू होती है। ग्राहक इन फोन को 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल्स में भी खरीद सकते हैं। दोनों फोन को डेजर्ट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर्स में खरीदा जा सकेगा। Apple 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए प्रीऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और फोन Apple की वेबसाइट और अधिकृत रिटेलर्स के जरिए से 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, और डेजर्ट टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध होंगे। ये फोन 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये होगी।

और पढ़े  महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: नागपुर में फडणवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार, मंत्रियों का शपथ ग्रहण जारी,देर शाम मंत्रियों के विभागों का भी हो सकता है बंटवारा 

स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डुअल सिम का सपोर्ट है। दोनों में iOS 18 है और 3nm A18 Pro चिप है। दोनों फोन iOS 18.1 के रोलआउट के बाद Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट करेंगे।
Apple ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3-इंच और 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले हैं, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट (ProMotion), 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और Apple का सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन शामिल है।

दोनों iPhone 16 Pro मॉडलों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा (f/1.78 अपर्चर), 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (f/2.8 अपर्चर) शामिल है।

इसमें ‘टेट्राप्रिज्म’ पेरिस्कोप लेंस है, जो 5x ऑप्टिकल जूम देता है। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा (f/1.9 अपर्चर) है, जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए है। ये फोन 4K 120fps रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!