अयोध्या- 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण में शिरकत करेंगी अयोध्या की राधा, 3 साल में उच्चतम बैंकिंग लेनदेन का बनाया नया रिकॉर्ड

Spread the love

अयोध्या- 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण में शिरकत करेंगी अयोध्या की राधा, 3 साल में उच्चतम बैंकिंग लेनदेन का बनाया नया रिकॉर्ड

लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण में राम की नगरी की राधा भी शिरकत करेंगी। राधा लक्ष्मी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। राधा ने उत्तर प्रदेश में पिछले तीन वर्ष में उच्चतम बैंकिंग लेनदेन का नया रिकॉर्ड बनाया है।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में उत्तर प्रदेश से जिन आठ लखपति दीदी को आमंत्रित किया गया है, उसमें अयोध्या की लखपति दीदी राधा लक्ष्मी भी शामिल हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में राधा को भी आमंत्रित किया गया है। लखपति दीदी राधा के जीवन की कहानी भी दिलचस्प है। उड़ीसा के भुवनेश्वर से यूपी के अयोध्या का उनका सफर सपने की तरह नजर आता है। मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली राधा अयोध्या के प्रेम यानी प्रेम प्रकाश उपाध्याय से दिल लगा बैंठीं। लव मैरिज करने के बाद यहां मिल्कीपुर आ गईं। यहां आने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के जन सेवा केंद्र पर आम लोगों की सेवा करते हुए लगभग तीन साल हो गए हैं। इन तीन वर्ष में हर महीने उच्चतम बैंकिंग लेनदेन दो करोड़ रुपये करके यूपी में अव्वल स्थान हासिल किया। अब प्रधानमंत्री मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में यूपी की जिन आठ लखपति दीदी को आमंत्रित किया गया है, उसमें अयोध्या के मिल्कीपुर की रहने वाली राधा लक्ष्मी भी शामिल हैं।

और पढ़े  UP: पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में, 19 जिलों में लू का अलर्ट,16 मई से इन इलाकों में बदलेगा मौसम

लखपति दीदी राधा ने अमर उजाला को बताया कि उनके पति उड़ीसा में नौकरी करते थे। इस दौरान उनसे प्रेम हुआ और वर्ष 2008 में उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। फिर वे अयोध्या के मिल्कीपुर आ गईं। उनकी पढ़ाई उड़िया भाषा में हुई थी। इसे लेकर यहां पर दिक्कतें आ रही थीं।

उनकी इस व्यथा को समझते हुए पति प्रेम प्रकाश ने हिंदी माध्यम में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोबारा कराया। इसके बाद वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ गईं। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की बीसी सखी के लिए आवेदन किया। चयन होने के बाद मिल्कीपुर में ही जन सेवा केंद्र खोल दिया। शुरुआत में पांच से छह लाख का टर्नओवर होता था। इसमें उनकी मदद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा ने किया। इसके बाद एक महीने में बैंकिंग लेनदेन दो करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जी – 20 लखनऊ और चेन्नई में भी शिरकत कर चुकी हैं राधा लक्ष्मी
जी-20 लखनऊ और जी-20 चेन्नई में भी राधा लक्ष्मी शिरकत कर चुकी हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उन्हें लखनऊ में सम्मानित कर चुके हैं। इन उपलब्धियों का श्रेय राधा अपने पति प्रेम को देती हैं। उन्होंने बताया कि उनके ससुर का भी उनकी सफलता में हर कदम पर साथ मिला है। मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित होने के बाद राधा ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके ही कार्यकाल में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक महिला आरक्षण कानून लागू हुआ। मोदी ने देशभर की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का न सिर्फ सपना संजोया बल्कि उसे साकार करवाने के लिए दिन-रात मेहनत भी कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज देश की आधी आबादी आर्थिक तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी के इस प्रयास को भारत की नारी कभी भूल नहीं सकती है। राधा के नजदीकी संबंध भाजपा की दिवंगत वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज से भी हैं। बांसुरी के साथ उन्हें दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है।

और पढ़े  UP: मायावती ने आकाश आनंद को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!