अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या पहुंचा पंचधातु से निर्मित डेढ़ टन वजन का विशाल गदा

Spread the love

अयोध्या: भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या पहुंचा पंचधातु से निर्मित डेढ़ टन वजन का विशाल गदा

500 वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद जब रामलीला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए तभी से उनको उपहार देने का सिलसिला लगातार चल रहा है रामलला को उपहार देने के इसी क्रम में आज राजस्थान के शिवगंज से जयपुर होते हुए पांच धातुओं से निर्मित डेढ़ टन की गदा आज रामनगरी अयोध्या के कार सेवक पुरम पहुंची है इस पंच धातु की गाथा को निर्मित करने वाले श्रीजी सनातन सेवा संस्थान की अध्यक्षता में आचार्य जी श्री सरस्वती जी देव कृष्णा गौर ने बताया कि भगवान श्री राम हनुमान जी महाराज के प्रति अपार आस्था है इसी वजह से मैंने अपना श्रद्धा सुमन हनुमान जी महाराज के लिए गदा व भगवान श्री राम के लिए धनुष बाण के रूप में समर्पित किया है हालांकि धनुष का आकार ज्यादा होने के कारण उसको खंडित करके लाया जा रहा है जो देर रात्रि अयोध्या पहुंचने के आसार हैं यह रामलाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी को समर्पित की जाएगी पांच धातुओं से निर्मित इस गदा का वजन 1600 किलोग्राम है तो वही धनुष बाण का वजन 1100 किलोग्राम है डॉ सरस्वती देव कृष्णा गौर के नेतृत्व में यह यात्रा 12 जून दिन बुधवार को श्री गोपाल जी मंदिर शिवगंज सिरोही राजस्थान से प्रारंभ हुई है अगर भगवान श्री राम के धनुष की लंबाई की बात की जाए तो इसकी लंबाई 19 फीट और चौड़ाई 31 फिट है तो वही इस्लाम धनुष का वजन 1100 किलोग्राम है वहीं अगर गदा की लंबाई चौड़ाई की बात की जाए तो गदा की लंबाई 26 फिट है चौड़ाई 12 फिट है और इसका वजन 1600 किलो ग्राम है

और पढ़े  अयोध्या-  होम्योपैथी के जनक हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *