ब्रेकिंग न्यूज :

राम भक्तों के लिए एक औऱ खुशी की खबर , दिल्ली से 12 इलेक्ट्रिक कार आज पहुंची अयोध्या।

Spread the love

राम भक्तों के लिए एक औऱ खुशी की खबर , दिल्ली से 12 इलेक्ट्रिक कार आज पहुंची अयोध्या।

राम भक्तों के लिए एक औऱ खुशी की खबर सामने आई है।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिल्ली की 12 इलेक्ट्रिक कार आज अयोध्या पहुंची।जहाँ सभी कार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा किया गया।ये सभी कार टाटा कंपनी की है।दिल्ली से आज अयोध्या पहुंची है। जिसे विकास प्राधिकरण की ओर से संचालित किया जा रहा है।वही ड्राइवर का कहना है कि अयोध्या मैं मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है।आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को घूमने का काम हम सभी लोग करेंगे।जिसे ई वी प्लस एप्स के जरिये बुक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट औऱ अयोध्या कैंट स्टेशन व अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर हमारी गाड़ियां मिलेगी।जिसे एप्स के जरिए सूचना मिलेगी तो पूरे अयोध्या का भ्रमण कराएंगे। दरअसल इन 12 इलेक्ट्रिक कार का किराया है 10 किलोमीटर चलने पर 250 रुपए, 20 किलोमीटर चलने पर 400 रुपए 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए 8 घंटे या 80 किलो चलती है तो 2000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।बता दे कि 22 जनवरी के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार अयोध्या को औऱ मिलेगी।अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा से लैश किया जा रहा।

और पढ़े  शाहजहांपुर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को मारी टक्कर, वाहन में फंसा गया छात्र, मची चीख-पुकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!