ब्रेकिंग न्यूज :

जी बी टी सी स्मार्ट क्लास A020 सलारपुर और A021 कोटसराय का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the love

जी बी टी सी स्मार्ट क्लास A020 सलारपुर और A021 कोटसराय का हुआ भव्य शुभारंभ

प्राथमिक वि‌द्यालयों के बच्चों की तकनीकी शिक्षा और वैश्विक नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध गिव बैक टू कम्युनिटी संस्था द्वारा प्रोटेक्ट इनेबल स्मार्ट कलास के अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र मसौधा के 2 विद्यालयो, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय सलारपुर और प्राथमिक विद्यालय कोटसराय को स्मार्ट क्लास से आच्छादित किया गया। स्मार्ट क्लास शुभारम्भ के कार्यक्रम में जी बी टी सी ट्रस्ट की संस्थापिका किरण दीप संधू मलेशिया, सह संस्थापक देवेश मोहन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री आशीष दत्ता (मुख्य कार्यकारी आधिकारी कांगरूएंट इंफोटेक चेन्नई) द्वारा किया गया।
स्मार्ट क्लास लांच कार्यक्रम में प्रिया नायर (कांगरूएंट इंफोटेक चेन्नई) खंड विकास अधिकारी मसौधा पूजा साहू, खण्डशिक्षाधिकारी मसौधा शैलेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान सलारपुर आश्वनी कुमार, ग्राम प्रधान कोटसराय चन्द्र‌भाष्कर, प्रधानाध्यापक सृष्टि तिवारी, शैली अरोड़ा और विद्यालय परिवार के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
जी बी टी सी ट्रस्ट की संस्थापिका किरण दीप “संधू ने बताया कि दिसंबर 2023 तक कुल 25 स्मार्ट क्लास और 2024 में कुल मिलाकर 50 और नए स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू जायेगा।
GBTC प्रोजेक्ट लीडर अनामिका मिश्रा, पंकज आर्या और संतोष गुप्ता द्वारा बताया गया कि जी बी टी सी ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को स्मार्ट टीवी, एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इन्वर्टर सिस्टम, बैटरी, ट्रायपाड, लैपटाप और स्मार्ट क्लास का पूरा सेटअप प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सहसंस्थापक देवेश मोहन और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संध्या में जी बी टी सी ट्रस्ट द्वारा होटल कृष्णा पैलेस में सभी 21 स्मार्ट क्लास स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के साथ स्मार्ट क्लास गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां सभी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के बेहतर उपयोग एवं सभी स्मार्ट क्लास स्कूलों के मध्य बेहतर समन्वय हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। गोष्ठी में GBTC प्रोजेक्ट लीडर अनामिका मिश्रा, पंकज आर्या, संतोष गुप्ता साथ ही जी बी टी सी मेंटर सत्येन्द्र गुप्ता, सम्पूर्णानंद सिंह, विकेक प्रताप, निधी महेंद्रा, संजय पाण्डेय, प्रज्ञा पांण्डेय, नीलम, करिश्मा, निवेदिता उपाध्याय, विद्या यादव, अंकिता, अखिलेश, राहुल मौर्या, राजेन्द्र तिवारी, प्रेम प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।

और पढ़े  बहराइच हिंसा:- शोरूम और अस्पताल में आगजनी-तोड़फोड़, कई दुकानों और घरों को भी जलाया,अब क्षेत्र में स्थितियां नियंत्रण में, इंटरनेट सेवा रोक दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!