अयोध्या- शारदीय नवरात्रि में राम जन्मभूमि सहित देवी मंदिर में भक्तो की भीड़।
भोर से ही देवी मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त।
राम जन्मभूमि मंदिर में भी भक्तो की भीड़।
सुबह 7 बजे से भक्त कर रहे है दर्शन।
देश के कई राज्यों से पहुंचे राम भक्त श्रद्धालु।
श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मंदिर में भी भक्तो का तांता।
भक्त कर रहे मां का दर्शन , देवी गीत से गुंजायमान हो रहा मंदिर ,
भगवान राम को जन्म के उपरांत माता कौशल्या ने मां बड़ी देवकाली मंदिर में मां का कराया था दर्शन।
एक ही शिला पर विराजमान है मां महाकाली।
मां महासरस्वती, मां महालक्ष्मी की मूर्ति ।