गांधी जयंती के सुअवसर पर राष्ट्रपिता को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का कृतज्ञ नमन
लखनऊ मंडल
*गांधी जयंती के सुअवसर पर राष्ट्रपिता को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का कृतज्ञ नमन*
*नवीन संकल्पों के साथ पूरे मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन*
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को पूरे उत्तर रेलवे , लखनऊ मंडल में गर्व,उल्लास तथा नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। इस दिवस का विशेष आयोजन मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन एवं लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल ने वाराणसी जं. पर अन्य अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्पण कर उनको अपने श्रृद्धा सुमन समर्पित किए तदोपरान्त उन्होंने वाराणसी जं. स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यार्ड री मॉडलिंग के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जबकि इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन),श्री शिवेंद्र शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ गांधी उद्यान में पहुंचकर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके राष्ट्रपिता को सादर नमन किया, सभी रेलकर्मियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई तथा मंडलीय स्काउट एंड गाइड द्वारा स्वच्छता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया एवं स्वच्छता जागरूक रैली निकाली साथ ही आज के इस सुअवसर पर 31वें गाँधी पुस्तक मेले का भी शुभारंभ किया गया, जोकि आगामी 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
(रेखा शर्मा )
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उत्तर रेलवे, लखनऊ