ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी: वन प्रभाग ने 16 फीट लम्बे का अजगर का किया रैस्क्यू ।।

Spread the love

हल्द्वानी: वन प्रभाग ने 16 फीट लम्बे का अजगर का किया रैस्क्यू ।।

आज दिनांक 23 सितम्बर 2023 को हल्द्वानी वन प्रभाग के नन्धौर रेंज में 16 फीट लम्बे का अजगर रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा गया। भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि वर्षाकाल में उमस बढने तथा बिलों में पानी भरने से सांप अधिक निकलते है, जिन्हे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा जाता है। दूरभाष से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरगलिया कक्ष संख्या 02, निवासी श्री भवान सिंह के खेत में आज 16 फीट लम्बा अजगर पाया गया। जिसका रैस्क्यू किया गया।
उच्चाधिकारियों एवं प्रभागीय वनाधिकारी श्री बाबूलाल तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर श्रीमती ममता चंद से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम सांप व सभी प्रकार के वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में श्री भूपाल सिंह मेहता (वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर), मोहन लखेड़ा(वन दरोगा), सुरेश मेहरा(वन बीट अधिकारी), राहुल, राजेन्द्र जोशी( वन दरोगा) थे।

और पढ़े  हल्द्वानी- गौलापुल पर चलते दुग्ध वाहन में अचानक आग धधक उठी, चालक ने कूदकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!