सितारगंज: सिंतारगज नगर पालिका चेयरमैन ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र”उठाए विधायक निधि के काम पर सवाल।
आज हम बात कर रहे है सितारगंज नगर पालिकाअध्यक्ष हरीश दूबे की जो हमेशा सत्ताधारियों पर तीखे प्रहार कर सुर्खियों में बने रहते हैं साथ ही सिंतारगज में विपक्ष की भूमिका निभाने में भी कभी नही चुकते है एक बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे ने सत्तापक्ष को घेरते हुए नगर पालिका क्षेत्र में विधायक निधि से कराये जा रहे कार्यो पर सवाल उठाते हुऐ कहा कि जिन कार्यो के सहारे सत्तापक्ष के लोग आने वाले निकाय चुनाव में जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे है उनक कार्यो को नगर पालिका द्वारा कराया जाना था ।श्री दुबे ने विधायक निधि के कार्यो को सवाल के घेरे में लाकर एक बार फिर सत्तापक्ष को कटघड़े में लाकर खड़ा कर दिया है।
सुनिये क्या कुछ कहा चेयरमैन हरीश दूबे ने