ब्रेकिंग न्यूज :

Asia Cup:- भारतीय टीम बनी 8 साल में तीसरी बार एशियाई चैंपियन, 263 गेंद रहते हासिल की जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Spread the love

Asia Cup:- भारतीय टीम बनी 8 साल में तीसरी बार एशियाई चैंपियन, 263 गेंद रहते हासिल की जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को गया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया।

एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके। जवाब में भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था।

वनडे फाइनल में तीसरी बार 10 विकेट से जीत-
वहीं, यह भारत की भी वनडे में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2001 में केन्या के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में 231 गेंद शेष रहते मैच जीता था। यह तीसरी बार है जब किसी वनडे फाइनल में किसी टीम ने 10 विकेट से मैच जीता है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1998 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

और पढ़े  IND vs NZ - टीम इंडिया का क्रिकेट में शर्मनाक प्रदर्शन,भारत 46 पर ऑलआउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!