ब्रेकिंग न्यूज :

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के काफिले ने युवक को भारी टक्कर,टक्कर लगने के बाद युवक हुआ बेहोश।

Spread the love

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के काफिले ने युवक को भारी टक्कर,टक्कर लगने के बाद युवक हुआ बेहोश।

युवक की मां बोली हम गरीब थे इसलिए काफिला टक्कर मारकर छोड़कर चला गया
समाजवादी पार्टी के गाड़ियों के काफिले से टक्कर के बाद युवक बेहोश
मोहल्ले वासियों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
पीड़ित के परिजनों ने समाजवादी नेताओं पर भड़ास निकाली ।

शाहजहांपुर । समाजवादी पार्टी के गाड़ियों के काफिले ने
सुभाष नगर चौराहे पर एक युवक को टक्कर मार दी । जिसके बाद काफिला तेज रफ्तार से आगे निकल गया ।
टक्कर लगने के बाद युवक बेहोश हो गया । पुलिस की सूचना पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया इस मौके पर घायल के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को जमकर कोसा।
गौरतलब है कि शहर के खिन्नी बाग मैदान में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को शिरकत करना थी , इनको रिसीव करने के लिए समाजवादी पार्टी का काफिला पहुंचा । पूर्व सांसद को लेकर काफिला जब लौट रहा था तो सुभाष नगर चौराहे पर नसरुद्दीन नाम के युवक को काफिले कीगाड़ी ने टक्कर मार दी । इसके बाद युवक गिरकर बेहोश हो गया । इस दौरान गाड़ियों के काफिले में मौजूद नेताओं ने गाड़ियों को और तेज गति से दौड़ा दिया । बेहोश युवक को मोहल्ले वासियों व परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । इस दौरान
युवक के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को जमकर बुरा भला कहा। पीड़ित की मा ने मीडिया से
कहां, हम गरीब थे इसलिए हमारे बेटे को टक्कर मार कर वह भाग गया । इस संबंध में मीडिया से जिला अध्यक्ष ने कहा काफिले ने किसी युवक को टक्कर नहीं मारी ।
गौरतलब है समाजवादी पार्टी के गाड़ियों के काफिले ने जिस नसरुद्दीन को टक्कर मारी वह सपा का वोटर है और बिना किसी दुर्घटना के बेवजह बहुत समाजवादी पार्टी के काफिले पर क्यों आरोप लगायेगे । खैर पार्टी के नेताओं से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

और पढ़े  महाकुंभ 2025: 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पहले अमृत स्नान पर डुबकी, शाम को हुई गंगा आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!