दिल्ली:- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस श्रेणी) वर्ग के लोगों के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू की है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों, विश्वविद्यालों व अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बहुत ही अहम दस्तावेज माना जाता है।
जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक एक अगस्त से यह सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराई जाएगी। अब लोगों को उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।