मोटाहल्दू / हल्द्वानी:- लालकुँआ विधायक और मंडल महामंत्री पुरोहित की पहल पर बना अंतोदय राशन कार्ड,अब होगा बच्ची का फ्री में इलाज ||
खड़कपुर निवासी रेनू आर्य पत्नी मनोज कुमार आर्य की पुत्री देविका जो मात्र 21 महीने की है और इस वक़्त कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है|इनके घर की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है जिस कारण इस बच्ची के इलाज का खर्च 17 लाख रु बताया गया था| दिल्ली एम्स ने इस बच्ची का इलाज फ्री करवाने के लिए बच्ची के परिवार वालो को अंतोदय राशन कार्ड लगाने की सलाह दी परन्तु अंतोदय राशन कार्ड ना होने के कारण इस भारी-भरकम रकम को जूटा पाना मुस्किल हो गया परिवार वालो के लिए मुश्किल था | जिस कारण बच्ची के परिवार वालों ने अपने पड़ोस में रहने वाले हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री मनमोहन पुरोहित जी सेकिय फ़ोन पर सम्पर्क किया और अंतोदय राशन कार्ड के बारे में बताया जिसमे उन्होंने तुरंत लालकुँआ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मोहन बिष्ट जी से सम्पर्क किया और इस घटना के बारे में अवगत कराया और उसके बाद विधायक जी ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया जिसके बाद उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी नैनीताल को आदेश दिया और इनका जल्द से जल्द अंतोदय राशन कार्ड बनवाने को बोला| विधायक जी के आदेश के बाद बच्ची के परिवार वालो को आज 21/05/2023 को अंतोदय राशन कार्ड दे दिया गया| परिवार वालो ने अंतोदय राशन कार्ड बनने पर विधायक जी,मंडल महामंत्री मनमोहन पुरोहित जी,विनोद जी,और सभी लोंगो को आभार एवं धन्यवाद कहा|अब इस बच्ची का इलाज फ्री में हो पाएगा