
कामधेनु आश्रम महंत रामलोचन दास को किया नमन
अयोध्या-
बाईपास पर स्थित कामधेनु आश्रम के संस्थापक आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामलोचन दास महाराज को भी उनके त्रयोदशा संस्कार के अवसर पर संत-महंतों व श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय सहित अन्य दलों के नेताओं ने नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके शिष्य आशुतोष दास ने अभ्यासियों का स्वागत किया।
इस मौके पर जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, निर्वाणी अखाड़ा महंत मुरली दास, सपा के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पाण्डेय पवन, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, रामवल्लभआ कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, भाजपा नेता सुदीप भूषण सिंह, महंत जयराम दास, महंत छविराम दास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महामंडलेश्वर गिरीश दास, महंत हरिजन दास, आचार्य तुलसी दास नव्य ध्यानार्थ व महंत रामदास करतलिया सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।