ब्रेकिंग न्यूज :

खुर्दाबाद पठान टोलिया स्थित परिक्रमा मार्ग पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन,नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया दंगल का उद्घाटन।

Spread the love

खुर्दाबाद पठान टोलिया स्थित परिक्रमा मार्ग पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन,नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया दंगल का उद्घाटन।

अयोध्या –

खुर्दाबाद पठान टोलिया स्थित परिक्रमा मार्ग पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने किया दंगल का उद्घाटन।मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय हुए शामिल।दंगल में पूरे भारत के नामी गिरामी पहलवानों ने लिया हिस्सा। 2017 से लगातार अमानीगंज पार्षद प्रतिनिधि और पहलवान राम अजोर यादव किया जा रहा दंगल का आयोजन।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अयोध्या शहर के खुर्दाबाद पठान टोलिया स्थित परिक्रमा मार्ग पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। यह दंगल 2017 से लगातार अमानीगंज पार्षद प्रतिनिधि और पहलवान राम अजोर यादव करा रहे है।दंगल का उद्घाटन नगर आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय शामिल हुए। दंगल के आयोजक अमानीगंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि रामअजोर यादव में बताया कि 2017 से लगातार दंगल का आयोजन किया जा रहा है।इस दंगल में पूरे भारत के नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया है।पहलवानों ने अपने दंगल के दांव पेंच से दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल का उद्घाटन नगर आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा किया गया। दंगल कराने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के नौजवानों में कुश्ती के प्रति ऊर्जा प्राप्त हो लोग नशा और अन्य बुराईयों को छोड़कर कुश्ती के प्रति रुझान बढ़े तथा आगे देश और प्रदेश में नाम रोशन कर सके। यह दंगल समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से कराया जाता है। इस दंगल में रामदेव पहलवान, राम भवन यादव, रमेश यादव,धर्मेंद्र यादव सीआरपीएफ,ओमवीर पहलवान,रितेश पहलवान, हनुमानगढ़ी के राजेश दास पहलवान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र महापौर सतीश उपाध्याय किशन कुमार के दंगल का समापन महापौर ₹51000का आर्थिक सहयोग किया शरद पाठक बाबा, बृजमोहन दास, सुल्तान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर में शुरू हुआ लिफ्ट का निर्माण, इस सुविधा का इन श्रद्धालुओं को मिल सकेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!