छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री बघेल की आ गई नई सवारी,जानें क्या खास है इस कार में,नंबर प्लेट में लिखी हुई सीरीज में है कुछ खास

Spread the love

छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री बघेल की आ गई नई सवारी,जानें क्या खास है इस कार में,नंबर प्लेट में लिखी हुई सीरीज में है कुछ खास

सीएम भूपेश बघेल के काफिले में हाईटेक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग की नई कारों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास परिसर में काफिले में शामिल इन वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सीएम के काफिले में शामिल सभी गाड़ियों को बदल दिया गया है।
पूजा के बाद मुख्यमंत्री इन नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। जहां से वो हेलीकॉप्टर से रायगढ़ जिले के खरसिया के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।
मुख्यमंत्री अब तक पजेरो स्पोर्ट्स मॉडल कार में सफर कर रहे थे। वर्ष 2018 के चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इन गाड़ियों को अपने काफिले में शामिल किया था। उस समय इन गाड़ियों का नंबर 004 था। उस समय भी इसके चुनावी मायने निकाले गए थे, तब डॉक्टर रमन सिंह अपनी चौथी पारी के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे थे, लेकिन जब चुनावी रिजल्ट आया तो मायने कुछ और हो गया।
चुनावी साल 2023 में मुख्यमंत्री बघेल की सरकारी गाड़ी के नंबर में 23 नंबर का होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल सीएम बघेल इन्हीं खास गाड़ियों से प्रदेश का दौरा करेंगे। काफिले में लाई गई ये नई नवेली ब्लैक एसयूवी कारें जब सड़क पर उतरीं और पुलिस परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुई तो राहगीर
खासतौर पर मुख्यमंत्री के लिए मंगवाई गई हर एक कार की कीमत 20 लाख से अधिक है। इनमें कुछ गाड़ियां बुलेट प्रूफ सिस्टम से लैस है। सीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इन गाड़ियों को पंजाब में विशेष रूप से कस्टमाइज कराया गया है।
मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल सभी कारों का नंबर है CG02BB0023। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि कार के नंबर प्लेट में लिखी हुई सीरीज BB। BB का अर्थ भूपेश बघेल से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम अपने लकी नंबर 23 को काफी बेहद पसंद करते हैं।

और पढ़े  ट्रिपल मर्डर:- स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों का बर्बरता से कत्ल!, फार्महाउस में मिली लाश

Spread the love
  • Related Posts

    ट्रिपल मर्डर:- स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों का बर्बरता से कत्ल!, फार्महाउस में मिली लाश

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।…


    Spread the love

    सड़क हादसा: जशपुर में तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, कार के उड़े परखच्चे, वाहन में सवार 5 की मौत

    Spread the love

    Spread the loveछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 पर देर रात हुए भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *