छत्तीसगढ़:-किसानों को मुआवजा नहीं, आज रेल कॉरिडोर का काम रोकेंगे प्रभावित किसान

Spread the love

छत्तीसगढ़:-किसानों को मुआवजा नहीं, आज रेल कॉरिडोर का काम रोकेंगे प्रभावित किसान

कोरबा-

किसानों को जमीन और पेड़ों का मुआवजा दिए बिना ग्राम मड़वाढोढा और पुरैना के पास गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर निर्माण का काम चल रहा है। इसके विरोध में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित मड़वाढोढा, पुरैना और ढुरैना गांवों के किसान 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में पुरैना के पास रेल कॉरिडोर का काम रोककर मुआवजा की मांग करेंगे। इस संबंध में एक ज्ञापन कटघोरा एसडीएम के साथ जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सचिव प्रशांत झा ने बताया कि रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन और उस पर खड़े पेड़ों के मुआवजा के लिए प्रभावित किसान वर्षों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की है। इससे ग्रामीणों की इस आशंका को बल मिलता है कि रेल कॉरिडोर का निर्माण के बाद उनकी कभी कहीं सुनवाई नहीं होगी। इसलिए रेल कॉरिडोर निर्माण स्थल पर छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कोयला ढुलाई को आसान बनाने के लिए गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। किसान सभा नेताओं ने कहा है कि अधिग्रहित जमीन के मुआवजा प्रकरणों के निराकरण तक संबंधित जमीन पर निर्माण कार्य रोक जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शिवरतन सिंह कंवर, मोहपाल सिंह, अजित सिंह, जगदीश कंवर, भैया राम बिंझवार, प्रभु दयाल, राजेश कंवर, भुवन सिंह, निरतु आदि शामिल थे।

और पढ़े  पीएम मोदी: आज से चौथी यूके यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी,किंग चार्ल्स और पीएम स्टार्मर से करेंगे मुलाकात

Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *