मासूम से हैवानियत- दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र के साथ बड़े बच्चों ने की हैवानियत,प्राइवेट पार्ट पर बांधा धागा,बच्चा शर्म से रहा चुप।।

Spread the love

दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में दूसरी कक्षा के छात्र के साथ स्कूल में हैवानियत का मामला सामने आया है। स्कूल के कुछ बड़े छात्रों ने किसी बात पर पहले छात्र को पीटा बाद में उसके प्राइवेट पार्ट पर नायलॉन का धागा कसकर बांध दिया। डर की वजह से छात्र ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन वह दर्द से छटपटाता रहा।

नहलाने के दौरान परिजनों ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को देखा तो उनके होश उड़ गए। उस पर जख्म हो चुके थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बाद में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। शनिवार को पुलिस की एक टीम आरोपी छात्रों की पहचान करने के लिए सरकारी स्कूल भी पहुंची।
पुलिस के मुताबिक आठ साल का मासूम छात्र अपने परिवार के साथ कोटला मुबारकपुर इलाके में रहता है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। मासूम का पिता बैंड पार्टी में बैंड-बाजा बजाता है। इसकी मां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
28 दिसंबर को मासूम की मां ने उसे नहलाने के लिए उसे कपड़े उतारे। उसकी नजर उसके प्राइवेट पार्ट पर गई तो मां के होश उड़ गए। वहां धागा बंधा हुआ था। पूछने पर मासूम रोने लगा और उसने बताया कि स्कूल में कुछ बड़े भाइया ने उसके साथ मारपीट की। बाद में टॉयलेट ले जाकर जबरन उसके कपड़े उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट पर नायलॉन का धागा बांध दिया। इसके बाद किसी को कुछ भी बताने पर उसे मारने की धमकी दी गई। मासूम ने शर्म और डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया।
इसके बाद वह खुद ही दर्द को बदर्शात करता रहा। मां ने फोन अपने मासूम के पिता को खबर दी। बाद में पीसीआर कॉल की गई। मासूम को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट से धागा काट दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टरों का कहना था कि मासूम की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसका कुछ दिन इलाज चलेगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े  देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Spread the love
  • Related Posts

    देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    25 साल के CA ने सुसाइड नोट में लिखा- मौत जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा…

    Spread the love

    Spread the love धीरज कंसल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही अकेलेपन की जिंदगी ऐसी भारी पड़ी कि उसे मौत ही खूबसूरत लगने लगी। पॉश…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *