खुले आसमान के नीचे रह रहे मासूम अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए ब्लॉक प्रमुख व अन्य समाजसेवी।

Spread the love

खुले आसमान के नीचे रह रहे मासूम अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए ब्लॉक प्रमुख व अन्य समाजसेवी।
अयोध्या से बृजेश सेन की रिपोर्ट

अयोध्या शहर के साहबगंज लोनियाना मोहल्ले में रह रहे मासूम अनाथ बच्चों की मदद के लिए समाजसेवी सामने आए हैं।वहीं अनाथ आंचल व अमित की पढ़ाई व परवरिश की दिक्कतें दूर हुई। और सभी बच्चों के घर पर पहुंचकर आर्थिक मदद की है। ठंड से बचने के लिए कंबल भी परिवार वालों को दिया। इस दौरान बच्चों के घर पहुंचे भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने बच्चों की पढ़ाई जिम्मा लिया है, और आश्वासन दिया हर प्रकार की मदद हम करेंगे और आने वाली उनकी माता की तेरही का भी बीड़ा उठाया। बच्चों की मदद के लिए पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने घर बनवाने का जिम्मा उठाया। और बच्चों को आर्थिक मदद की। इस दौरान समाजसेवी अधिवक्ता श्वेता राज सिंह बच्चों की मदद करने के लिए आगे आई हुई है। आर्थिक मदद मदद की। अधिवक्ता श्वेता राज सिंह ने कहा कि सोशल वेलफेयर और डीपाओ से बात करके बच्चे को जो भी सरकारी योजना सरकार चलाई जा रही है। उन सभी का लाभ इनको मिल सके ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।मामले मे सीडब्ल्यूसी से वार्ता करके अवगत कराया गया था। जो आज यहां सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष जी यहां आकर बच्चों से मुलाकात की।चल रही सरकारी योजना लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कनौसा के प्रबंधक से जाकर मिलेंगे।बच्चे की आगे की फीस माफ कराने को लेकर वार्ता करेंगे।दरअसल उन्होंने योगी सरकार से मदद की गुहार लगाई है। कनौसा कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर रही मासूम आंचल वर्मा, कक्षा 9 में पढ़ रही है। वह डॉक्टर बनना चाहती है।बता दे कि आँचल के पिता की मृत्य दस साल पहले ही हो चुकी थी। तो मां ने दोनों बच्चो को जैसे तैसे दुसरो के घर मे झाड़ू पोछा करके किसी काबिल बनाने के लिए संघर्ष किया।दोनो बच्चे पढ़ने में मेधावी है। आँचल की प्रतिभा की ही वजह है कि वह शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल माने जाने वाले कनौसा कान्वेंट की स्कॉलर है। छोटा भाई अमित वर्मा भी सुकन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की पढ़ाई कर रहा है। 17 दिसम्बर के मनहूस दिन को मां भगवान को प्यारी हो गई। अब इन बच्चो को बड़ी मां संभाल रही। बड़ी मां भी दुसरो के घरों में झाड़ू पोछा करके गुजर बसर कर रही है। बच्चों के पास छत तक का सहारा नही है। स्कूल की फीस की भी जरूरत है।

और पढ़े  अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा... अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

Spread the love
  • Related Posts

    कांवड़ यात्रा- आज से शुरू हुआ सावन, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली से देवभूमि तक एक ही गूंज- हर-हर महादेव

    Spread the love

    Spread the love   सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो…


    Spread the love

    अयोध्या: आज गुरु पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मठ-मंदिरों में गुरु का आशीर्वाद ले रहे श्रद्धालु

    Spread the love

    Spread the love   गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस पवित्र मौके पर श्रद्धालु सरयू में स्नान कर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!