मम्मियां हो जाएं सावधान: आपको ठगने के लिए साइबर ठग लेकर आ गए नया प्लान, ऐसे बना रहे हैं शिकार।

Spread the love

साइबर ठगों ने लोगों का बैंक खाता खाली करने के लिए नया तरीका खोज लिया है। इससे वे खासकर महिलाओं को शिकार बना रहे हैं। अनजान नंबर से आपके फोन पर हाय मम (मां) मैसेज आए तो उत्तर देने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। यह साइबर ठगों का नया स्कैम है जिसमें चंद सेकेंड में खाते खाली हो रहे हैं।
साइबर ठग खुद को बेटा या बेटी दर्शाकर बातों में फंसा ले रहे हैं। इसके बाद लिंक भेजकर या इंटरनेट बैंकिंग आदि ब्लॉक होने का झांसा देकर मदद मांग रहे हैं। साइबर पुलिस ने इस तरह के स्कैम से लोगों को सचेत किया है। देश में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

हालांकि, उत्तराखंड में अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन, साइबर पुलिस ने सभी को इस तरह के मैसेज पर गौर न करने की सलाह दी है। सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने बताया कि अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ भी अजीब लगे तो उत्तर न दें।

ऐसे बनाते हैं शिकार –

व्हॉट्सएप या टेक्स मैसेज में हाय मम (मां) लिखा मैसेज आता है। बहुत से लोग इस पर उत्तर देते हैं। मैसेज भेजने वाला ठग उनको अपनी बातों (मैसेज में ही) फंसा लेता है। लोगों को लगता है कि यह उनका बेटा या बेटी ही है। कभी ये कहते हैं कि उनकी इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक हो गई है तो पैसों की जरूरत है। कभी कहा जाता है कि नंबर खो गया है इस नंबर को सेव कर लो और फिर इस पर यूपीआई या अन्य माध्यम से पैसे मंगाते हैं। कोई ठग लिंक या क्यूआर कोड भेजकर पूरा खाता ही खाली कर रहा है।

और पढ़े  हरिद्वार: सीएम धामी ने किया हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी- आज का दिन मेरे लिए खास

Spread the love
  • Related Posts

    कांवड़ यात्रा- आज से शुरू हुआ सावन, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली से देवभूमि तक एक ही गूंज- हर-हर महादेव

    Spread the love

    Spread the love   सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो…


    Spread the love

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन: श्रीनगर नाम से नहीं होगा कोई स्टेशन, बदलकर रखा गया ये नया नाम

    Spread the love

    Spread the love     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में श्रीनगर नाम का कोई स्टेशन नहीं होगा। रानीहाट क्षेत्र में श्रीनगर नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!