नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए चमोली जिले में पर्यटकों का रैला उमड़ने की उम्मीद है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नए साल और क्रिसमस के जश्न को लेकर 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक पर्यटन स्थल औली में होटल और लॉज की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और सभी फुल हो चुके हैं। ऐसे में पर्यटक अब जोशीमठ में बुकिंग करा रहे हैं।
औली में हर साल क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं जिसके लिए होटलों में एडवांस में बुकिंग की जाती है। सुनील से लेकर औली तक जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के दो गेस्ट हाउस के अलावा छोटे-बड़े 25 से अधिक होटल हैं। साथ ही जगह-जगह हट्स भी हैं।
पर्यटकों की ओर से यहां होटलों में पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी जिसके चलते औली जीएमवीएन के साथ ही प्राइवेट होटलों के सभी कमरे अब बुक हो चुके हैं।
औली में होटल, होम स्टे, हट को मिलाकर करीब 1500 पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है। गढ़वाल मंडल विकास निगम औली के प्रबंधक नीरज उनियाल ने बताया कि औली में निगम के होटल 22 दिसंबर से तीन जनवरी तक के लिए फुल हो चुके हैं। औली में बुकिंग फुल होने के बाद पर्यटक जोशीमठ के होटलों की ओर रुख कर रहे हैं और यहां बुकिंग करा रहे हैं।