अयोध्या- साकेत महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से नहीं कराया गया छात्र संघ चुनाव,छात्र नेताओं ने जमकर किया हंगामा ।।

Spread the love

अयोध्या में स्थित साकेत महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जा सका इसके कारण छात्र नेताओं में नाराजगी रही इस वर्ष भी छात्र नेताओं के द्वारा चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर साकेत महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन किसी भी प्रकार से निर्णय ना होने पर छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। साकेत महाविद्यालय के सामने ही अयोध्या के नेशनल हाईवे को बंद कर सड़क पर ही बैठ गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। तो वहीँ साकेत महाविद्यालय प्रशासन के बीच काफी देर तक चली बातचीत के बाद छात्रों के आंदोलन को शांत कराया गया।दरअसल साकेत महाविद्यालय पर छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता अंकुर साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और ताकत महाविद्यालय के से जुड़े अन्य छात्रों के द्वारा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं जब प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव किया जा सकता है।वही साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अभय सिंह का कहना है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर मांग के बाद जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने के लिए पत्र भेज दिया गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से जवाब ना होने के कारण अभी तक चुनाव कराए जाने पर निर्णय नहीं लिया जा सका है लेकिन छात्रों के द्वारा चुनाव को कराए जाने के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था इसकी जानकारी जब उन्हें बताई गई तो वह साकेत महाविद्यालय से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर जाकर बैठ गए जिसके बाद जिला प्रशासन के बातचीत के बाद 7 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच चुनाव कराए जाने के आश्वासन पर साकेत महाविद्यालय 12 दिसंबर को चुनाव करा जा सकता है एचडी संपूर्ण विवरण प्रशासन को एक-दो दिन में भेज दी जाएगी।

और पढ़े  बच्चा रोता रहा ,तमाशबीन बने लोग,8 माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घूमा पिता, बिना कसूर मिली सजा

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *