ब्रेकिंग न्यूज :

जनपद अयोध्या साईबर क्राइम थाना ने किया अन्तराज्यीय कुख्यात साइबर अपराधी गिरफ्तार.

Spread the love

जनपद अयोध्या साईबर क्राइम थाना ने किया अन्तराज्यीय कुख्यात साइबर अपराधी गिरफ्तार.

वादी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री कृष्ण प्रताप सिंह निवासी म0नं0- 416 सहादतगंज थाना कैन्ट, जनपद अयोध्या द्वारा KIA INDIA एजेन्सी की डीलरशिप लेने के लिए गूगल पर सर्च किया गया तो सर्च पेज पर मौजूद kiaindia.org की फर्जी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत डिटेल भरी गयी । अभियुक्तगणों द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर KIA INDIA एजेन्सी की डीलरशिप देने के लिए फर्जी डाक्यूमेन्टस आदि वादी के मेल पर भेजकर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी डिपाजिट, सैम्पल कार आदि देने के नाम पर दिनांक 29.08.2022 से 03.09.2022 तक कुल तीन किस्तों में 50 लाख 51 हजार रूपये धोखाधड़ी करके अभियुक्तों द्वारा बताये गये गये दो फर्जी खातो में जमा करवा लिया गया । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2022 धारा 419/420 भादवि व 66सी/66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था ।
घटना का अनावरणः-
उक्त धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में श्रीमान् पुलिस उप- महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ, श्रीमान् पुलिस उप- महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या, के घटना के अनावरण के दिशा निर्देशन में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय से टीम का गठन कर घटना का सफल अनावरण हेतु प्रयास किया जा रहा था । जिसमें नोडल अधिकारी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर जनपद अयोध्या के कुशल मार्ग दर्शन में साइबर क्राइम थाना अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या की टीम द्वारा इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करते हुए तकनीकी सहायता से अन्तराज्यीय साइबर अपराधी को अपराध में प्रयुक्त संसाधनों के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सुमन कुमार पुत्र श्री भूषण प्रसाद निवासी ग्राम पलटपुर पोस्ट कटौना थाना कटरीसराय जनपद नालंदा, बिहार ।
विवरण बरामदगीः-
01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद की बोर्ड, 01 अदद माउस, 01 अदद इन्टरनेट राउटर मय 02 अदद केबिल, 02 अदद लैपटाप, 06 अदद मोबाइल फोन, 07 अदद ब्रोशर कैटलाग (KIA, TOYOTA), 06 अदद प्रिन्टेड (KIA से सम्बन्धित), 05 अदद सादा वाटर मार्क बॉण्ड पेपर, 04 अदद सिम, 01 अदद सिम का रैपर, 01 अदद पेनड्राइव, 01 अदद डोंगल, 01 अदद A.T.M. कार्ड, 01 अदद नोटबुक व 2140 रूपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.निरीक्षक श्री कमलापति यादव थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
2.उ0नि0 श्री अमित शंकर थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
3.क0आ0 अखिलेश यादव थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या।
4.आरक्षी मनीष कुमार थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
5.आरक्षी लल्लू यादव थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
6.आरक्षी रवि चौधरी थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
7.आरक्षी जग मोहन थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
8.आरक्षी राहुल कुमार थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
9.आरक्षी गौरव चारग थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।
10.आरक्षी हिमांशु शर्मा थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या ।

और पढ़े  चौंकाने वाली खबर:- पत्नी इसलिए कंडोम यूज़ नहीं करने देती थी..जब पति ने पत्नी के पुरानी जिंदगी के पन्ने पलटे तो रह गया दंग, डॉक्टर से कराया टेस्ट और अभी भी...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!